27 जून को Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Deepika Padukone और Disha Patani की फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज़ हुई. Nag Ashwin के निर्देशन में बनी तीन घंटे की फिल्म के अंत में पता चला कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. दूसरा पार्ट भी आने वाला है. मेकर्स की मानें तो ‘कल्कि’ ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में दूसरे पार्ट को लेकर भी तगड़ा बज़ बन रहा है. लेकिन आने वाली बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों के सीक्वल में सिर्फ ‘कल्कि’ इकलौता नाम नहीं है. कमल हासन, प्रभास समेत कई स्टार्स की फिल्में आने वाली हैं. कौन-सी हैं ये फिल्में, जानने के लिए पढ़ते जाइए.
'कल्कि' से पहले साउथ की इन 5 धाकड़ फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं
इनमें से एक का बजट पहली फिल्म की तुलना में 680 प्रतिशत बढ़ा दिया गया. Kamal Haasan और Prabhas की दो फिल्में शामिल हैं.

#1. इंडियन 2
डायरेक्टर: एस. शंकर
कास्ट: कमल हासन, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह
साल 1996 में फिल्म का पहला पार्ट आया था. सेनापति नाम का एक स्वतंत्रता सेनानी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपनी जंग छेड़ता है. ‘इंडियन 2’ के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि समाज की हालत और भी ज़्यादा खराब हो चुकी है. भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सेनापति को फिर से लौटना पड़ता है. शंकर ने ‘इंडियन 2’ के साथ तीसरे पार्ट की शूटिंग भी कर ली थी. ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं तीसरे पार्ट को 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.
#2. सलार पार्ट 2 – शौरांज्ञया पर्वम
डायरेक्टर: प्रशांत नील
कास्ट: प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन
प्रशांत नील और प्रभास की फिल्म ‘सलार’ का पहला पार्ट एकदम ‘बाहुबली’ स्टाइल में खत्म हुआ था. मेकर्स ने अनाउंस कर दिया कि सीक्वल आने वाला है. हालांकि इस दौरान बीच में खबरें चलने लगी कि ‘सलार’ के दूसरे पार्ट को डिब्बाबंद कर दिया गया है. फिर इस खबर पर मेकर्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी. बताया कि 10 अगस्त से हैदराबाद में ‘सलार 2’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. उसका सेट भी तैयार हो चुका है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत नील ने पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान दूसरे पार्ट का 20 प्रतिशत हिस्सा शूट कर लिया था. 10 अगस्त से वो लोग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में 'सलार 2' का शूट कंटिन्यू करेंगे. ये 15 दिन लंबा शेड्यूल होगा.
#3. पुष्पा 2 – द रूल
डायरेक्टर: सुकुमार
कास्ट: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदन्ना, फहद फासिल
‘पुष्पा 2’ साल 2024 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. पहले ये 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन फिर मेकर्स ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है. साथ ही VFX का काम भी बचा हुआ है. उसके चलते फिल्म तय रिलीज़ डेट पर सिनेमाघरों में नहीं उतर पाएगी. अब ‘पुष्पा 2’ 06 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होगी. मेकर्स ने इस फिल्म का स्केल बहुत ऊंचा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने जापान में एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस भी शूट किया है. फिल्म के नए पोस्टर में वो जापानी तलवार कटाना थामे हुए भी नज़र आ रहे हैं.
#4. कांतारा अ लैजेंड चैप्टर-1
डायरेक्टर: ऋषभ शेट्टी
‘कांतारा’ की प्रीक्वल फिल्म की कहानी ओरिजनल फिल्म से की हज़ार साल पहले घटेगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में ऋषभ शेट्टी शिव का एक रूप निभाने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पहले पार्ट को जैसा बम्पर रिस्पॉन्स मिला था, उसे देखते हुए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. ‘कांतारा’ को सिर्फ 16 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘कांतारा अ लैजेंड’ पर मेकर्स ने 125 करोड़ रुपये लगाए हैं. पिछले पार्ट की तुलना में करीब 680 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. ये फिल्म 2024 के अंत में सिनेमाघरों में उतरने वाले है.
#5. टिल्लू क्यूब
कास्ट: सिद्धू जोनालागड्डा
साल 2022 में ‘डीजे टिल्लू’ रिलीज़ हुई थी. 2024 में उनका सीक्वल ‘टिल्लू स्क्वेयर’ आया. दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स ने पसंद नहीं किया मगर बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने अच्छा पैसा पीटा. खबर आई कि मेकर्स इस सीरीज़ में तीसरी फिल्म भी उतारने वाले हैं. इसका टाइटल ‘टिल्लू क्यूब’ बताया जा रहा है. यहां कॉमेडी के साथ सुपरहीरो एलिमेंट्स को भी जगह दी जाएगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD' ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है