इन दिनों Shahrukh Khan और Nayanthara का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये संभवत: एक तमिल फिल्म अवॉर्ड शो का वीडियो है. जहां शाहरुख खान बतौर गेस्ट पहुंचे हुए थे. इस वीडियो में लोगों ने Jawan का इंसेप्शन ढूंढ लिया है. पब्लिक का कहना है कि तभी शाहरुख खान ने नयनतारा को बॉलीवुड ले जाने की बात कह दी थी.
10 साल पहले के एक अवॉर्ड शो से शाहरुख-नयनतारा की क्लिप वायरल, यहीं से पड़ी थी 'जवान' की नींव
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें शाहरुख खान, नयनतारा, एटली नज़र आ रहे हैं. विजय सेतुपति का भी ज़िक्र आता है. पब्लिक इस इत्तफाक़ पर हैरान है.

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो 2014 में हुए 8वें विजय अवॉर्ड्स का है. इस साल फिल्म 'राजा रानी' के लिए नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था. नयनतारा स्टेज पर अवॉर्ड लेने गई हुई थीं. वहीं से एंकर दिव्यदर्शिनी ने कहा कि नयनतारा, शाहरुख को बहुत पसंद करती हैं. शाहरुख ने इशारों-इशारों में उनका कॉम्प्लीमेंट स्वीकार किया. साथ ही हैंड जेस्चर से बताया कि वो उन्हें अपने साथ बंबई यानी बॉलीवुड ले जाना चाहते हैं.
इस पर दिव्यदर्शिनी ने कहा कि क्या वो नयनतारा को लेकर जाकर 'सूधु कावुम' (Soodhu Kavvum) को हिंदी में बनाना चाहते हैं. 'सूधु कावुम' 2013 की बड़ी चर्चित ब्लैक कॉमेडी/थ्रिलर फिल्म थी. ये फिल्म किडनैपिंग पर बेस्ड थी. इंट्रेस्टिंग बात ये कि इस फिल्म में विजय सेतुपति ने लीड रोल किया था. इन सभी जोक्स पर उस अवॉर्ड शो में बैठे एटली भी हंस रहे हैं.
जनता का कहना है कि अज़ीब इत्तफाक़ है कि उस अवॉर्ड शो के दौरान जिस बारे में बात हुई, वो सबकुछ असलियत में हो गया. नयनतारा ने मुंबई आकर हिंदी फिल्म में काम किया. उस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान हैं. फिल्म के विलन हैं, विजय सेतुपति. और पिक्चर को डायरेक्ट किया है एटली कुमार ने. इस फिल्म का नाम है 'जवान'.
स्टार विजय नाम के टीवी चैनल पर आने वाले विजय अवॉर्ड्स में शाहरुख को लगातार कई सालों तक बतौर गेस्ट बुलाया जाता था. क्योंकि साउथ में शाहरुख की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ख़ैर, 31 अगस्त को 'जवान' का ट्रेलर रिलीज़ किया जाना है. ये फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज़ से पहले ही अपने नाम कौन सा बड़ा रिकॉर्ड कर लिया