बीते मार्च में Badshah का एलबम Ek Tha Raja रिलीज़ हुआ था. उस एलबम में बादशाह ने 25 देसी और विदेशी कलाकारों के साथ कोलैब किया था. इस एलबम का ट्रेलर खासा चर्चा में रहा. ट्रेलर में Shah Rukh Khan ने अपनी आवाज़ दी थी. बेसिकली उन्होंने ट्रेलर को इंट्रोड्यूस किया था. शाहरुख एक राजा की कहानी सुनाते हैं. हाल ही में बादशाह ने Untriggered with Aminjaz नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. वहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने वॉयस-ओवर के लिए शाहरुख को कैसे अप्रोच किया. बादशाह का कहना था:
बादशाह ने शाहरुख का वॉयस-ओवर मंगवाया, फिर कुछ ऐसा हुआ कि बादशाह बुरी तरह रोने लगे
Shah Rukh Khan ने Badshah के एलबम Ek Tha Raja में अपनी आवाज़ दी थी. ऐसा कैसे मुमकिन हुआ, बादशाह ने उसके पीछे की कहानी बताई है.

मुझे ऐसा ट्रेलर बनाना था कि लोगों के जबड़े फर्श पर आ जाएं. मैं B2gether वालों के साथ बैठा था. हम बात कर रहे थे कि ऐसा करेंगे, कुछ वैसा करेंगे. मैंने कहा कि ग्रांड करना है. इतना बड़ा कि अंग्रेज़ देखें तो कहें कि ऐसा तो ट्रेलर आया ही नहीं. क्योंकि हमने अंग्रेज़ों को बेंचमार्क बना रखा है. मैंने कहा कि मुझे 20 G-Wagon चाहिए. वो हिसाब लगाने लगा. मुझे ये पता था कि मुझे बड़ा ट्रेलर बनाना है. और जब वो बन गया, तो मैंने सोचा कि इसे और बड़ा कैसे बना सकते हैं. फिर मैंने वो ट्रेलर पूजा मैम (पूजा ददलानी, शाहरुख की मैनेजर) को भेजा. तब वो पूरी तरह से तैयार नहीं था लेकिन फील आ रही थी. उसमें मैंने अपनी नेरेशन कर के भेज दी.
मैंने कहा कि ये जो लाइन हैं, वो मुझे शाहरुख सर से बुलवानी हैं. उन्होंने पूछा कि कब चाहिए. मैंने कहा कि ट्रेलर परसों आ रहा है. उन्होंने कहा कि तू हमेशा लास्ट मिनट ही क्यों आता है. उन्होंने कहा कि चल मैं देखती हूं. जिस दिन वो ऑडियो आया, मुझे आधे घंटे की एक Wav फाइल मिली. फिर मुझे पता चला कि शाहरुख सर, शाहरुख सर क्यों हैं. आपने उनके बारे में जो भी सुना, वो सही है. उन्होंने सात-आठ लाइनें 10 अलग-अलग इमोशन के साथ भेजी थीं. उन्होंने कुछ और भी चीज़ें भेजी हुई थीं. पूजा मैम ने कहा कि कुछ और भी चाहिए हो तो बता देना.
बादशाह आगे कहते हैं कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सुबह तक ट्रेलर एडिट किया. पूरा काम कर के स्टूडियो से चले गए. फिर जब ट्रेलर लॉन्च हुआ, तो वो उसे देखकर रोने लगे. उन्होंने कहा, ‘तब एहसास हुआ कि मैं पीतमपुरा में पैदा हुआ था, और अब शाहरुख सर नेरेशन कर रहे हैं’. इसके बाद वो सोने चले गए. जब उठे तो देखा कि फोन पर दमादम कॉल आए हुए थे. तब सोचा कि एलबम चाहे जैसी भी हो, लेकिन ये देखकर मज़ा आ गया. बता दें कि ‘एक था राजा’ के लिए बादशाह ने करण औजला, Divine और अरिजीत सिंह जैसे आर्टिस्ट्स के साथ काम किया है.
वीडियो: बादशाह के लिए सिंगर बने शाहरुख खान? बादशाह के नए एल्बम में शाहरुख सुनाएंगे कहानी