The Lallantop

बादशाह और हनी सिंह की सालों पुरानी दुश्मनी खत्म!

Rapper Badshah और Yo Yo Honey Singh के बीच पिछले करीब 15 साल से कोल्ड वॉर चल रही है. इनके बीच ये दुश्मनी साल 2009 में शुरू हुई थी.

post-main-image
अपनी परफॉर्मेंस को बादशाह ने बीच में ही रोक दिया, दर्शक भी हैरान-परेशान से हो गए.

Rapper Badshah और Yo Yo Honey Singh के बीच सालों से चली आ रही दुश्मनी अब खत्म हो चुकी है. कम से कम बादशाह ने तो अपनी तरफ से ये ऐलान कर ही दिया है. वो अब इस लड़ाई को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं. अपने एक लाइव इवेंट को बीच में रोककर बादशाह ने पब्लिकली ये बताया कि वो अब इस जंग को खत्म कर चुके हैं. उन्होंने हनी सिंह को आगे के लिए शुभकामनाएं भी दे दी हैं.

बीते दिनों देहरादून में बादशाह का एक कॉन्सर्ट था. जिसका नाम था GraFest 2024 (ग्राफेस्ट 2024). इसी कॉन्सर्ट में अपनी परफॉर्मेंस को बादशाह ने बीच में ही रोक दिया. सामने दर्शक दीर्घा में भी हलचल मच गई कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बादशाह ने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी. सभी आर्टिस्ट को चुप करवा दिया. इसके बाद बादशाह ने पब्लिकली कहा,

''मेरी ज़िदगी का एक फेज़ था. जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था. अब मैं इसे पीछे छोड़ रहा हूं. वो शख्स हनी सिंह हैं. मैं किसी गलफहमी को लेकर नाखुश था. फिर मुजे एहसास हुआ कि जोड़ने वाले कम थे और तड़ने वाले बहुत थे. आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि ज़िंदगी के उस फेज़ को मैंने पीछे छोड़ दिया है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.''

बादशाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी इसे देखें-

बता दें बाहशाह और हनी सिंह के बीच पिछले करीब 15 साल से कोल्ड वॉर चल रही है. इनके बीच ये दुश्मनी साल 2009 में शुरू हुई थी. दोनों ने 'माफिया मुंडीर' एल्बम के बाद से अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ये बात पब्लिक को भी पता थी. दोनों कभी कुछ-कुछ मौकों पर या अपने गाने के ज़रिए एक-दूसरे पर तंज कसा करते थे. हालांकि अब बादशाह अपनी पिछली दुश्मनी भूलकर हनी सिंह की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं.

हनी सिंह की तरफ से नहीं आया अभी तक कोई जवाब

बादशाह ने भले ही हनी सिंह से दुश्मनी भुलाकर आगे बढ़ने की बात कह दी हो. मगर हनी सिंह की तरफ से अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि हनी भी बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ेंगे. बादशाह के साथ फिर से दोस्ती कर लें. पब्लिक दोनों को फिर से एक साथ एक स्टेज या म्यूज़िक में साथ काम करते देखना चाहती है.

वीडियो: नेटफ्लिक्स हनी सिंह और इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर वेब सीरीज़ रिलीज कर रहा है