रैपर Badshah बीते दिनों सिंगर Karan Aujla के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. गुरुग्राम में बीते संडे यानी 15 दिसंबर को हुए इस कॉन्सर्ट में जाना बादशाह को बहुत महंगा पड़ गया. बादशाह जिस गाड़ी से गुड़गांव पहुंचे पुलिस ने उस गाड़ी का 15,500 रुपये का चलना काट दिया. क्यों, क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.
बादशाह, करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे, पीछे पुलिस ने हजारों का चालान काट दिया
पुलिस ने Badshah के काफिले में शामिल कार का चलान काटा था, जुर्माना लगाया था, अब रैपर ने इसपर रिएक्शन दिया है.
बादशाह को कॉन्सर्ट के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 68 में मौजूद Aaria Mall पहुंचना था. वहां पहुंचने के लिए बादशाह और उनकी टीम तीन कारों में थीं. मगर भीड़ और ट्रैफिक से बचने के लिए इन तीनों गाड़ियों को गलत डायरेक्शन से ले जाया गया और गलत जगह इन गाड़ियों की पार्किंग भी की. जिसके बाद पुलिस ने ये जुर्माना लगाया.
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बादशाह के काफिले की तीन कारों में से थार, कार का चलान सबसे पहले काटा गया है. बाकी दो कारें को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही थी. थार के अलावा बादशाह के काफिले में मर्सडीज़ और स्कॉर्पियो भी थी. जिसपर भी पुलिस जांच कर रही है.
हालांकि बादशाह ने इन आरोपों को गलत बताया है. इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
''भाई थार तो मेरे पास है भी नहीं, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मैं उस दिन सफेद रंग की वेलफायर गाड़ी में ले जाया गया था. हम हमेशा ज़िम्मेदारी के साथ ड्राइव करते हैं.''
पुलिस का ये भी कहना है कि इन तीनों गाड़ियों की वजह से ट्रैफिक का मूवमेंट डिस्टर्ब हुआ था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर इन कारों को ट्रेस किया और उन पर जुर्माना लगाया है. गरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर विरेन्द्र विज ने कहा,
''थार कार, पानीपत के दिपेन्द्र हुडा नाम पर रजिस्टर है. वही इस कार को ड्राइव भी कर रहे थे. उनके खिलाफ वेह्किल एक्ट के तहत गलत लेन में ड्राइव करने को लेकर टोटल 15,500 का जुर्माना लगाया गया है. हम बाकी दोनों गाड़ियों के मालिकों का पता भी लगा रहे हैं. उन गाड़ियों के टेम्प्रेरी रजिस्टर नंबर्स हैं. एक बार उसका पता लग जाने के बाद उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.''
विरेन्द्र विज ने ये भी बताया कि इन्हीं तीनों गाड़ी में से किसी एक में रैपर बादशाह भी थे. मगर वो किस गाड़ी में थे, वो ड्राइव कर रहे थे या नहीं इसकी अभी छान-बीन चल रही है.
वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?