Bade Miyan Chote Miyan ईद पर रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्म है. फिल्म की रिलीज़ को लेकर ऐन वक्त तक बहुत कुछ घटा. पहले मेकर्स ने 10 अप्रैल की तारीख पर रुमाल रख दिया था. इसी दिन Ajay Devgn की फिल्म Maidaan भी आ रही थी. फिर खबर आई कि दोनों फिल्मों ने 10 तारीख से हाथ खींच लिए हैं लेकिन पूरी तरह नहीं. तय हुआ कि इस दिन शाम छह बजे के बाद पेड प्रीव्यू शो रखे जाएंगे. पूरी तरह से रिलीज़ 11 अप्रैल को होगी. ‘मैदान’ वाले तो इस प्लान पर टिके रहे. मगर BMCM के मेकर्स ने फिर से गियर बदल दिया. अब ये फिल्म 11 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म की रिलीज़ से पहले फर्स्ट डे के एडवांस कलेक्शन वाले आंकड़े सामने आए हैं.
'बड़े मियां छोटे मियां' के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए
बताया जा रहा है कि Akshay Kumar और Tiger Shroff की Bade Miyan Chote Miyan पहले दिन 15 से 20 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है. ईद की छुट्टी पर फिल्म को फायदा मिल सकता है.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक BMCM के देशभर में पहले दिन के लिए 88,598 टिकट बिक चुके हैं. हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत फिल्म के 8398 शोज़ रखे गए हैं. 10 अप्रैल की शाम 07 बजे तक फिल्म 4.08 करोड़ रुपए कमा चुकी है. बताया जा रहा है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को 15 से 20 करोड़ रुपए के बीच की ओपनिंग मिल सकती है. ईद छुट्टी का दिन है. मेकर्स को उम्मीद है कि त्योहार मनाने के बाद लोग शाम को फिल्म देखने जाएंगे. हालांकि उससे फिल्म की कमाई पर ज़्यादा बड़ा असर नहीं पड़ने वाला. फिल्म को लेकर बज़ नहीं बन रहा है. उसके चलते बड़ा नंबर आने की संभावना कम हो जाती है.
सब कुछ निर्भर करेगा वर्ड ऑफ माउथ पर. फिल्म को कैसे रिव्यू मिलते हैं. लोग कितनी तादाद में सिनेमाघरों में जाकर टिकट खरीदते हैं, इससे फिल्म पर बड़ा असर पड़ेगा. बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अली अब्बास ज़फर ने बनाया है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रॉनित रॉय भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे. पृथ्वीराज फिल्म के विलन बने हैं.
वीडियो: अक्षय कुमार की BMCM से पृथ्वीराज सुकुमारन का धांसू पोस्टर आया, इस रोल में नजर आएंगे