The Lallantop

'बैडऐस रविकुमार' की टिकटें इतनी सस्ती बिकेंगी, खुद हिमेश रेशमिया ने नहीं सोचा होगा

Himesh Reshammiya की Badass Ravikumar का क्लैश Junaid Khan, Khushi Kapoor की Loveyapa से होना है.

post-main-image
हिमेश रेशमिया की फिल्म की एडवांस बुकिंग कहीं-कहीं शुरू हो चुकी हैं.

07 फरवरी 2025. वो तारीख जब सिनेमाई पर्दे पर एक्शन करता हुआ, नाचता-गाता हुआ, कतई ज़हरीले डायलॉग्स बोलता हुआ Badass Ravikumar उतरेगा. वो शख्स, जो सिगरेट पीता नहीं मगर सिगरेट के बीना जीता नहीं. वो शख्स जो अपने गीले कपड़े तूफान में सुखाया करता है. वो शख्स जिसके ब्लैडर में कोई समस्या है, क्योंकि हमारे-आपके शरीर में जितना खून नहीं, उससे ज़्यादा उसके ब्लैडर में सू-सू भरा. ख़ैर, Himesh Reshammiya की ये फिल्म 07 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. मगर इसका टिकट प्राइज़ लोगों को चौंका रहा है.

कई सालों से दर्शकों को ये शिकायत थी कि थिएटर वाले फिल्म की टिकट इतनी ज़्यादा बढ़ा देते हैं कि एक आम इंसान की जेब पर वो भारी पड़ जाता है. कई लोगों ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ये बातें मेकर्स तक भी पहुंचाईं. अब उन्हीं लोगों के लिए हिमेश रेशमिया एक गज़ब के इंतज़ामात किए हैं. उनकी धमाकेदार फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' की टिकट सिर्फ 99 से 149 रुपये में खरीदी जा सकती हैं. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने देशभर के सिनेमाहॉल्स से ये रिक्वेस्ट की है कि 'बैडऐस रविकुमार' और उसी दिन रिलीज़ होने वाली 'लवयापा' की टिकटें कम से कम दाम पर बेची जाए.

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

'''बैडऐस रविकुमार' के डिस्ट्रीब्यूटर AA Films ने थिएटर मालिकों को कड़ाई के साथ एक मेल भेजा है. जिसमें कहा है फिल्म की टिकट किसी भी हालत में 150 रुपये से ऊपर नहीं रखनी है. ये स्कीम 7 से 9 फरवरी तक रहेगा. ये 150 रुपये सिनेमाहॉल्स में लगने वाले सारे टैक्स को मिलाकर होगा.''

सार्स ने आगे कहा,

''ज़ी स्टूडियो, 'लवयापा' के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी सभी सिनेमा ओनर्स से ये कहा है कि इस फिल्म की टिकट 99-150 रुपये के बीच ही होनी चाहिए. उससे ज़्यादा बिल्कुल भी नहीं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि नॉन-प्राइम सिनेमा हॉल्स या जो बहुत इंटीरियर में हैं, वो अपनी टिकटें 99 के आस-पास ही रखें. प्रीमियम सिनेमा हॉल्स इसे 150 तक ही बढ़ा सकते हैं.''

मेकर्स की इस स्कीम से दोनों को ही फायदा होगा. फिल्म को भी और जनता को भी. कम पैसे देकर जनता फिल्म देखने जाएगी और मेकर्स की फिल्म को इस वजह से फायदा होगा. वैसे 'लवयापा' और 'बैडऐस रविकुमार' दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग कुछ-कुछ जगहों पर खुली है. हालांकि अभी तक एडवांस बुकिंग का आंकड़ां नहीं आया है. मगर फिर भी बताया जा रहा है कि जुनैद और खुशी कपूर की 'लवयापा' से बड़ी ओपनिंग हिमेश रेशमिया की 'बैडऐस रविकुमार' लेगी. क्योंकि पिक्चर का काफी बज़ है.  
 

वीडियो: बैडऐस रविकुमार का ट्रेलर रिलीज, पैरों तले जमीन खिसक जाएगी