The Lallantop

पहले वीकेंड में ही वरुण की 'बेबी जॉन' बंडल हो गई!

Pushpa 2 और Marco ने Baby John की हालत खराब कर रखी है.

post-main-image
मलयालम फिल्म 'मार्को' ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है.

Baby John की रिलीज़ से पहले Atlee ने कहा था कि Animal ने जो Ranbir Kapoor के लिए किया, वैसा ही ‘बेबी जॉन’ Varun Dhawan के लिए करेगी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहले वीकेंड पूरा कर लिया है और कलेक्शन के ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिससे मेकर्स खुश नहीं होंगे. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 29 दिसम्बर तक फिल्म सिर्फ 28.65 करोड़ रुपये ही कम सकी थी. ‘बेबी जॉन’ 25 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी. ये एक हॉलीडे रिलीज़ थी और इसके पास कमाई करने के लिए लंबा वीकेंड थी. लेकिन फिल्म को लेकर ऐसी कोई हाइप नहीं बन पाई. फिल्म को 11.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके बाद इसकी कमाई धड़ाम से गिरी और रिकवर करना मुश्किल हो गया. ‘बेबी जॉन’ का कलेक्शन आप नीचे देख सकते हैं:

25 दिसम्बर - 11.25 करोड़ 
26 दिसम्बर - 4.75 करोड़ 
27 दिसम्बर - 3.65 करोड़ 
28 दिसम्बर - 4.25 करोड़ 
29 दिसम्बर - 4.75 करोड़ 


टोटल - 28.65 करोड़     

रिलीज़ से बाद से ‘बेबी जॉन’ को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला. उससे भी फिल्म को नुकसान हुआ. ये विजय की फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है. लोग लिख रहे हैं कि ‘बेबी जॉन’ ने ‘थेरी’ के फ्रेम उठाकर इस्तेमाल कर लिए. ऐसे में जब ‘थेरी’ कई सारी भाषाओं में इंटरनेट पर उपलब्ध है तो लोग रीमेक देखने में इच्छुक क्यों होंगे. ‘बेबी जॉन’ को सिर्फ रीमेक होने का ही नुकसान नहीं झेलना पड़ रहा. इसे ‘पुष्पा 2’ और ‘मार्को’ से भी टक्कर मिल रही है. ‘मार्को’ एक हाल ही में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म है. फिल्म में बेहिसाब एक्शन और खून-खच्चर है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म की हिंसा देखकर लिखा कि इसे सेंसर बोर्ड ने क्लियर कैसे कर दिया. 

खैर वर्ड ऑफ माउथ के चलते ‘मार्को’ की डिमांड बढ़ रही है. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो सिनेमाघरों के मालिक ‘बेबी जॉन’ के शोज़ घटाकर ‘मार्को’ के शोज़ बढ़ा रहे हैं. इस बारे में बताया गया था,

गुरुवार (26 दिसम्बर) को 'बेबी जॉन' की कमाई में बहुत ज़्यादा गिरावट देखी गई. उस वजह से एग्ज़ीबिटर्स के सामने ये साफ हो गया कि पिक्चर अब ज़्यादा ग्रो नहीं करेगी. इसी को देखते हुए एग्ज़ीबिटर्स ने ये फैसला किया कि इसके शोज़ को कम किया जाएगा. इसकी जगह 'मार्को' के हिंदी वर्जन को लगाया जाएगा. 'मार्को' को संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' से भी ज़्यादा वॉयलेंट फिल्म कहा जा रहा है. इसलिए एग्ज़ीबिटर्स को उम्मीद है कि 'मार्को' पर अच्छा अट्रैक्शन आ सकता है. इसके साथ 'मुसाफा द लायन किंग' को भी जगह दी जा रही है.

‘मार्को’ के कलेक्शन की बात करें तो ये 35.91 करोड़ रुपये कमा चुकी है. बाकी उसके अलावा ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन देखें तो वो आंकड़ा 1157 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.         
 

वीडियो: बेबी जॉन की कमाई घटी, सिनेमाघरों में पुष्पा 2 और मार्को को मिल सकते हैं और शोज