Baahubali फेम तेलुगु फिल्म एक्टर Anushka Shetty अमूमन कैमरे और मीडिया की नज़रों से दूर रहती हैं. महाशिवरात्री के मौके पर अनुष्का अपनी फैमिली के साथ मंदिर पहुंची थीं. वहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं. आते ही हंगामा मच गया. फैंस तो खुश हुए. मगर दूसरी तरफ उन्हें भयंकर तरीके से ट्रोल किया जाने लगा. लोगों का कहना है कि अनुष्का 'मोटी' हो गई हैं. उन्हें अपना वजन कम करने पर काम करना चाहिए, टाइप की सलाहें दी जाने लगीं.
'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी मंदिर में पूजा करने गईं, लोगों ने घिनापे की हद पार कर दी
दो साल बाद कैमरे के सामने आईं अनुष्का शेट्टी को बुरी तरह से ट्रोल किया गया.

क्रेज़ी बात ये कि अनुष्का को जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, वो खुद उनके फैन पेज वाले हैं. Anushka के नाम से प्रेरित एक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया-
''बहुत दुखी. प्लीज़ स्वीटी थोड़ी स्लिम हो जाओ. हम आपकी और फिल्में देखना चाहते हैं.''
Kritifeed नाम के हैंडल से लिखा गया-
''अनुष्का शेट्टी की हालिया तस्वीरें. सारी उम्मीदें खत्म.''
एक यूज़र ने लिखा-
''अब इनको रिटायर होकर आराम करना चाहिए.''
सुधीर जॉसफ लिखते हैं-
''बहुत मोटी यार.''
हमारी फिल्मों ने हीरोइनों की एक खास इमेज बना दी है. उन्हें काम मिलने का पैमाना उनका एक्टिंग टैलेंट नहीं है. बल्कि वो कितनी फिट और खूबसूरत हैं या उनके कितने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं, इस आधार पर तय होने लगा है. अनरियलिस्टिक ब्यूटी एक्सपेक्टेशंस हो रखी हैं. यहां दुनिया 'बॉडी पॉज़िटिविटी' की बातें कर रही है और हम हीरोइनों के बढ़ते वजन की वजह से उन्हें फैट शेम कर रहे हैं. मगर हम ये नहीं समझ रहे कि वो भी इंसान ही हैं. वजन बढ़ने की वजह से किसी को ट्रोल करना उन्हें नॉर्मल लोगों से अलग करने जैसा लगता है.
अनुष्का शेट्टी वो पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्हें बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल किया गया है. रवीना टंडन से लेकर विद्या बालन, अमृता अरोड़ा और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे हीरोइनों के साथ भी ऐसा हो चुका है. सिर्फ इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी मामला कमोबेश सेम है. रिहाना से लेकर सेलेना गोमेज़ और बिली आइलिश जैसी विदेशी आर्टिस्ट लोगों को भी बढ़े हुए वजन के लिए लोगों के ताने सुनने पड़े. हमारा ये घिनापा जा ही नहीं पा रहा.
खैर, अनुष्का शेट्टी आखिरी बार 2020 में आई फिल्म 'निशब्दम' में नज़र आई थीं. इस फिल्म में अनुष्का के साथ माधवन, शालिनी पांडे, अंजली और हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसेन ने भी काम किया था. इस फिल्म को सीधे एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था.
आने वाले दिनों में अनुष्का शेट्टी, एक तेलुगु फिल्म में एक्टर-कॉमेडियन नवीन पॉलिशेट्टी के साथ दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा वो यूवी क्रिएशंस की एक फिल्म में मास्टरशेफ का रोल करने वाली हैं.
वीडियो: मैटिनी शो: अनुष्का शेट्टी योगा टीचर बनते बनते ‘बाहुबली’ की देवसेना कैसे बन गईं?