The Lallantop

आयुष्मान के जिस 'दिल दिल पाकिस्तान' वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया गया, उसकी सच्चाई कुछ और है

Ayushmann Khurrana ने Dil Dil Pakistan के बाद जो गाना गाया, उसकी बात कोई नहीं कर रहा. अगर वो सुन लिया होता तो इतना बवाल ही नहीं होता.

post-main-image
आयुष्मान के जिस वीडियो को अब चलाया जा रहा है, वो करीब छह साल पुराना है.

बीते दो-तीन दिनों से Ayushmann Khurrana लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. उनकी एक पुरानी क्लिप अचानक से वायरल हो गई है. उसी के चलते उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. वायरल क्लिप में आयुष्मान Dil Dil Pakistan गाना गा रहे हैं. कुछ लोगों को लगा कि ये नया वीडियो है. वो लिखने लगे कि आयुष्मान कुछ दिन पहले ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे. उसके बाद ये गाना गा रहे हैं. हालांकि ये वीडियो अभी का नहीं. बल्कि छह साल पुराना है. अभी अचानक से काटकर क्यों शेयर किया जा रहा है, इसका जवाब किसी के पास नहीं. 

वीडियो में दिख रहा है कि आयुष्मान एक मंच से ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाना गा रहे हैं. उनके साथ एक और सिंगर मौजूद हैं. कुछ लोगों ने इस पर लिखा कि वो आतिफ असलम के साथ स्टेज पर गा रहे थे. उसके बाद आयुष्मान के लिए हर किस्म की भद्दी बात लिखी गई. किसी ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाया तो किसी ने पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. उसके बाद बॉयकॉट वाली मांग उठने लगी. धड़ाधड़ ये वीडियो शेयर हो रहा था. बस उसके पीछे की कहानी ज़्यादातर लोगों ने पता नहीं की. 

पहली बात तो ये कि आयुष्मान के साथ स्टेज पर उनके भाई अपारशक्ति खुराना मौजूद थे. साल 2017 में दुबई में एक कॉन्सर्ट हुआ था. वायरल वीडियो क्लिप उसी से निकाली गई है. Selfie Tv नाम के एक यूट्यूब चैनल ने आयुष्मान की परफॉरमेंस का वीडियो अपलोड किया हुआ था. वहां दिखता है कि आयुष्मान देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए गाना गाते हैं. इसमें बंगाली, पंजाबी और साउथ इंडियन लोग शामिल थे. उसके बाद वो ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाते हैं. ये गाना खत्म होने के बाद दोनो भाइयों ने ‘चक दे इंडिया’ का थीम सॉन्ग गाया. अपनी परफॉरमेंस के दौरान आयुष्मान ने अपनी फिल्मों के गाने भी गाए थे. उन्हीं में से एक ‘विकी डोनर’ का गाना ‘पानी दा रंग’ भी था. 

हालांकि उनकी पूरी परफॉरमेंस से सिर्फ ‘दिल दिल पाकिस्तान’ वाला हिस्सा निकालकर शेयर किया गया. उसके बाद गाए ‘चक दे इंडिया’ से ज़्यादातर लोगों को मतलब नहीं था. इस मामले पर चाहे कितनी भी फैक्ट-चेकिंग हुई हो, बता दें कि अभी भी आयुष्मान को ट्रोल किया जा रहा है. उनकी या उनकी टीम में से किसी की तरफ से भी इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है.             
 

वीडियो: 'Border 2' के लिए सीन देओल की फीस सुनकर उड़ेंगे होश, आयुष्मान खुराना के साथ करेंगे फिल्म में काम