The Lallantop

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे एक्टर अतुल कुलकर्णी की अपील, 'आतंकियों को जीतने मत दो'

बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी ने लोगों से कश्मीर का ट्रिप करने की अपील की है. कुलकर्णी ने कहा कि हमें कश्मीर जाना चाहिए. वहां के लोगों से मिलना चाहिए. आतंकवादियों को जीतने नहीं देना चाहते तो हमें डटे रहना होगा.

post-main-image
एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर के पहलगाम पहुंचे हैं (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद जब कश्मीर सैलानियों से खाली हो गया है तब बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) पहलगाम पहुंचे हैं. उन्होंने यहां लोगों से कश्मीर आने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम आतंकवादियों को जीतने नहीं देना चाहते तो हमें यहां आना होगा. उन्होंने कहा कि यह हमारा कश्मीर है. पिछले कुछ सालों में कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के बीच जो संबंध बन रहे थे, उसे रुकने नहीं देना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पहलगाम से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.

रविवार, 27 अप्रैल को BBC से बात करते हुए अतुल कुलकर्णी ने कहा,

"मैं आज सुबह मुंबई से आया. श्रीनगर पहुंचा और फिर वहां से पहलगाम के लिए रवाना हुआ. बीच-बीच में रुकते हुए यहां तक पहुंचा हूं. यह बहुत दुखद घटना हुई है. जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ. लेकिन अब हम क्या कर सकते हैं? 

उन्होंने आगे कहा,

"मैंने पढ़ा कि कश्मीर में 90 प्रतिशत बुकिंग्स कैंसिल हो गई हैं. यह चिंता की बात है. कश्मीरियत को हमें संभालना पड़ेगा. कश्मीर के लोगों का साथ देना होगा. टूरिज्म सिर्फ पैसे का लेन-देन नहीं है बल्कि यह दिलों का जुड़ाव है. एक-दूसरे से भावनात्मक संबंध बनते हैं. 

अतुल कुलकर्णी ने कहा कि पिछले एक-दो सालों में बड़ी संख्या में लोग कश्मीर आ रहे थे. अचानक अगर हम रुक जाएंगे तो जो रिश्ता 'मेनलैंड' और कश्मीर के बीच बन रहा है. वह टूट जाएगा. इसीलिए मैंने फैसला किया कि कश्मीर जाना चाहिए. वहां के लोगों से मिलना चाहिए. आतंकवादियों को जीतने नहीं देना चाहते तो हमें डटे रहना होगा. शासन-प्रशासन अपना काम करेगा ही लेकिन हमें भी कदम उठाने होंगे. 

अतुल ने आगे कहा, 'आतंकवादियों ने हमें संदेश देने की कोशिश की कि 'यहां मत आओ', लेकिन मेरा जवाब है कि नहीं भैया, हम तो आएंगे. यह हमारा कश्मीर है. हम बड़ी संख्या में आएंगे.'

उन्होंने कहा कि वह लोगों से कहना चाहते हैं कि यह हमारा कश्मीर है. यहां बहुत सुरक्षित माहौल है. यहां पर काफी लोग आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा कि अगर आपने कहीं और जाने का प्लान बनाया है. उसे कैंसिल कर दीजिए और कश्मीर आइए. कश्मीरियों से प्यार करना जरूरी है. अतुल कुलकर्णी ने कहा कि यहां मुस्कुराहट और प्यार लाना जरूरी है.

वीडियो: पहलगाम के पहले और बाद के 2 बयानों का कनेक्शन, पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर क्या कहा?