The Lallantop

साउथ इंडिया में 'जवान' की आलोचना पर एटली का जवाब मन खराब कर देगा

एटली का कहना है कि 'जवान' से उनके नॉर्थ और साउथ, दोनों तरफ के फैन्स खुश हैं. कुछ लोग तो हमेशा ही नाराज़ रहते हैं.

post-main-image
'जवान' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान एटली और शाहरुख खान.

तमिल फिल्ममेकर Atlee ने Shahrukh Khan की Jawan से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू किया. फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है. नॉर्थ बेल्ट में फिल्म को ठीक-ठाक क्रिटिकल अक्लेम भी मिला है. मगर साउथ में कुछ मसलों पर 'जवान' और एटली की आलोचना हो रही है. जिन लोगों ने एटली का पुराना काम देखा है, उन्हें 'जवान' फ्रेश फिल्म नहीं लगी. लोग बोले कि एटली ने अपनी सभी फिल्मों को मिक्स करके 'जवान' बना दिया. इसके अलावा 'जवान' के आखिर में जो मैसेज दिया गया, वो Thalapathy Vijay स्टारर फिल्म Mersal से काफी मिलता-जुलता है. जिसे एटली ने ही डायरेक्ट किया था.

पहले भी 'जवान' की मौलिकता पर सवाल उठते रहे हैं. मगर एटली ने कहा कि वो कॉमर्शियल सिनेमा बनाते हैं. जो कि अन्य डायरेक्टर्स नहीं करते. कुछ लोगों को उनकी ये बात ठीक नहीं लगती है. साउथ इंडियन ऑडियंस की शिकायत पर भी उनका अप्रोच कुछ ऐसा ही है. DNA के साथ इंटरव्यू में उनसे इस मुद्दे पर बात की गई. जवाब में एटली ने कहा-

"मेरी टार्गेट ऑडियंस कौन थे? इस फिल्म बनाने के पीछे मेरी नीयत क्या थी? मैं ज़िम्मेदारी के साथ एक कॉमर्शियल फिल्म बनाना चाहता था. और मैंने वो कर दिया. साउथ में भी मेरे जो फैन हैं वो फिल्म को लेकर उत्साहित और खुश हैं. नॉर्थ में भी मेरे कुछ नए फैन्स बन गए हैं. वो लोग भी फिल्म से संतुष्ट हैं. इसलिए मैं तो खुशनुमा स्पेस में हूं. वो तो ज़ाहिर है कि किसी भी प्रोडक्ट को लेकर किसी न किसी तबके को असंतुष्टि तो रहती ही रहती है."  

जब एटली से फिल्म की क्वॉलिटी के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने फिल्म की कमाई गिना दी. ये दर्शकों के लिए अपने आप में एक सीख है. किसी भी फिल्म की कमाई, उसकी गुणवत्ता को मापने का पैमाना नहीं हो सकती. ख़ैर, एटली का करियर सेट है. वो 'जवान' के आगे की बात कर रहे हैं. वो इस फिल्म को फ्रैंचाइज़ में तब्दील करना चाहते हैं. शाहरुख खान और थलपति विजय को साथ लाकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं.    

जहां तक रही 'जवान' की कमाई की बात, तो फिल्म ने बहुत पैसे पीट दिए हैं. 14 दिनों में फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 466 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 910 करोड़ रुपए के ऊपर जा चुका है. 21 सितंबर को फिल्म से दीपिका पादुकोण वाला गाना 'फर्राटा' रिलीज़ किया गया. ट्रेलर के अलावा वो ये 'जवान' की दूसरी प्रॉपर्टी है, जिसमें दीपिका दिखाई देंगी. 'जवान' में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और संजय दत्त जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.

वीडियो: फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली की वो फिल्में जिन्होंने तमिल सिनेमा का कायापलट कर डाला