Sunny Deol की Jaat का Trailer आया, इस दिन रिलीज़ होगी Ajay Devgn की Raid 2, Emraan Hashmi की ‘आवारापन’ का सीक्वल अनाउंस. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
एटली ने अल्लू अर्जुन के लिए शाहिद कपूर वाली फिल्म होल्ड पर डाली?
एटली विजय सेतुपति के साथ भी एक फिल्म बनाने वाले थे.

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सनी जाबड़ एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. रणदीप हुडा और विनीत कुमार सिंह फिल्म के विलेन हैं. इसे गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
# इमरान की 'आवारापन' का सीक्वल अनाउंसइमरान हाशमी की 'आवारापन' का सीक्वल अनाउंस हो गया है. मेकर्स ने वीडियो रिलीज़ कर के ये अनाउंसमेंट की. 2007 में आई 'आवारापन' को विशेष फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया और मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी और डायरेक्टर को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
अजय देवगन की 'रेड 2' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ये जानकारी दी. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 'रेड 2' का टीज़र सलमान की 'सिकंदर' के साथ रिलीज़ होगा. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
# वरुण तेज़ की अगली फिल्म का शूट शुरूवरुण तेज़ ने अपनी अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर मेरलापका गांधी के साथ कोलैबोरेट किया है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. हैदराबाद में पूजा सेरेमनी के बाद फिल्म का शूट शुरू हो गया है. जल्द ही फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल्स भी अनाउंस की जाएंगी.
# एटली ने शाहिद कपूर वाली फिल्म होल्ड पर डाली?एटली शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने साथ फिल्में बनाने वाले थे. वो इन दोनों फिल्मों के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं. विजय सेतुपति वाली फिल्म को बालाजी थरनीथरन डायरेक्ट करने वाले थे. फिल्म का शूट इस साल जनवरी में शुरू होने वाला था. अब पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि एटली अभी अल्लू अर्जुन वाली फिल्म डायरेक्ट करने पर फोकस करना चाह रहे हैं. उन्होंने बाकी सारे प्रोजेक्ट्स को अभी बैकबर्नर पर डाल दिया है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियावालां बाग' का टीज़र आ गया है. 1 मिनट 36 सेकेंड के टीज़र की शुरुआत के लगभग 36 सेकेंड्स तक ब्लैंक स्क्रीन पर सिर्फ वॉइस ओवर पर चलता है. और अक्षय महज दो शब्द बोलते हैं. फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: एटली की फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील साइन की!