Atlee और Varun Dhawan की Baby John 25 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. ये एक फुल टू एक्शन पैक्ड फिल्म है. जिसमें Salman Khan का कैमियो होने वाला है. दिक्कत ये है कि इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए थिएटर्स में ऑलरेडी Allu Arjun की Pushpa 2 चल रही है. जिसने कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड्स की धज्जियां पहले ही उड़ा दी हैं. अब ऐसे में किसी दूसरी फिल्म का उसके सामने टिकना थोड़ा सा मुश्किल दिखाई पड़ता है. रिसेंटली एटली ने बेबी जॉन के 'पुष्पा 2' से कॉम्पिटशन पर बात की.
'बेबी जॉन' को 'पुष्पा 2' से बचाने के लिए अल्लू अर्जुन ने वरुण को क्या सलाह दी?
Varun Dhawan ने बताया, Allu Arjun ने उन्हें फोन करके Baby John के बारे में क्या कहा?
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने दो हफ्ते के अंदर 1400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. ये आंकड़ें यही नहीं रुकेंगे. तीसरे वीक इसके और भी कमाई करने की उम्मीद है. अब 25 दिसंबर को 'बेबी जॉन' आ रही है. इसमें पहली बार वरुण फुल टू एक्शन अवतार में दिखाई देने वाले हैं. इसी वजह से एटली फिल्म की सफलता को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं. रिसेंटली मुंबई में हुए प्रेस इवेंट में उन्होंने दोनों फिल्मों के क्लैश पर बात की. कहा,
''ये एक इकोसिस्टम है. मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम 'बेबी जॉन' को चौथे हफ्ते में रिलीज़ करने जा रहे हैं तो इसे क्लैश नहीं कहा जा सकता. यहां कोई विवाद है ही नहीं. हम ये जानते हैं कि 'पुष्पा 2' पहले अगस्त में रिलीज़ होने वाली थी. फिर इसे दिसंबर में शिफ्ट कर दिया गया. मगर हमने पहले से ही 'बेबी जॉन' को क्रिसमस के वक्त रिलीज़ करने का सोचा था. हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और हम जानते हैं इसे कैसे हेंडिल करना है.''
अल्लू अर्जुन ने वरुण धवन को फोन करके बेबी जॉन की बधाई दी थी. उन्होंने बताया,
''उन्होंने मुझे बधाई दी. फिल्म के बारे में पूछा. इस इकोसिस्टम में बहुत सारा प्यार और बहुत अच्छी दोस्ती है.''
एटली ने ये भी कहा कि वो इस इंडस्ट्री के सारे बड़े स्टार्स के साथ काम करना चाहते हैं. उनके ऊपर बड़े स्टार्स के साथ काम करते हुए कोई प्रेशर फील नहीं होता. क्योंकि उनके साथ काम करने में उन्हें बहुत मज़ा आता है. खबर है कि शाहरुख खान के साथ 'जवान' और 'वरुण' के साथ बेबी जॉन करने के बाद वो सलमान खान के साथ अगली फिल्म करने जा रहे हैं. जिसे A6 नाम से बुलाया जा रहा है.
एक मीडिया इंटरव्यू में एटली ने ये भी बताया कि उनकी अगली फिल्म विजय सेतुपति के साथ होने वाली है. जिसे वो और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. 'बेबी जॉन' की बात करें तो इस फिल्म को कालीस ने डायरेक्ट किया है. मूवी में वामिका गब्बी और कीर्ती सुरेश, राजपाल यादव जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. फिल्म की हाईलाइट सलमान खान का कैमियो होगा. जो फिल्म के खत्म होने के ठीक पहले आएगा.
वीडियो: एटली ने शाहरुख खान की जवान 2 और वरुण धवन की बेबी जॉन क्रॉसओवर पर क्या कहा?