Atlee इन दिनों अपनी फिल्म Baby John के प्रमोशन में जुटे हैं. Varun Dhawan की इस फिल्म को प्रमोट करते हुए एटली ने करियर और अपनी फिल्मों पर भी बात की. इसी प्रमोशन में उन्होंने Shahrukh Khan और Jawan पर बात की. साथ ही 'जवान' के एक सीन का कम्पैरिज़न 'बेबी जॉन' के एक सीन से कर दिया. ये भी बताया कि क्या शाहरुख खान के 'जवान' किरदार का क्रॉसओवर वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से होगा.
एटली की अगली सीटीमार फिल्म में शाहरुख खान, वरुण धवन!
Atlee ने Shahrukh Khan के साथ Jawan 2 पर भी बात की. साथ ही बताया, 'जवान' और Baby John का क्रॉसओवर होगा या नहीं.
एटली ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि 'बेबी जॉन' एक मासी फिल्म होने वाली है. जिसके एक सीन की उन्होंने बहुत ज़्यादा तारीफ की. मासी फिल्म को समझाते हुए एटली ने कहा,
''जब आप किसी के लिए रोते हैं, जब आप अपनी मां के लि,ए अपने बच्चे के लिए रोते हैं तो वो मास होता है. जब आप सही वजहों पर गुस्सा होते हैं, तब वो मास होता है. इसके अलावा जो लोग मास की परिभाषा बताते हैं, मुझे नहीं लगता कि वो मास होता है. इसलिए मैं ये भी मानता हूं कि मेरी सारी फिल्में मास होती हैं.''
एटली ने कहा,
''हमारा मानना है कि हम जो कुछ भी कहना चाहते हैं, फिल्मों के माध्यम से, वो जनता तक पहुंचना चाहिए. पैसा तो आता-जाता है. फिल्म चलती है, नहीं चलती, ये बाद की बात है. मगर हमारा मैसेज जनता तक पहुंचना चाहिए बस. सिनेमा एक सीरियर बिज़नेस है. मगर आप 'जवान' को देखिए, 'जवान' कई सोशल ईश्यू पर बात करती है. जो लोगों तक पहुंची भी. इसलिए उस फिल्म ने मेरे और शाहरुख के लिए बहुत अच्छा किया.''
एटली ने बोला,
'' 'बेबी जॉन' भी एक बहुत सॉलीड स्टेटमेंट देगी. वही इस फिल्म की खासियत है. 'जवान' में शाहरुख खान का ये लंबा मोनोलॉग है. जैसे शाहरुख का किरदार विक्रम राठौर बोलता है. वैसे ही 'बेबी जॉन' में भी प्री-इंटरवल में राजपाल का तीन मिनट का मोनोलॉग है जो फिल्म का ब्लॉकबस्टर मोमेंट है.''
'बेबी जॉन' और शाहरुख खान की 'जवान' के क्रॉसओवर पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी यूनिवर्स में इन दोनों किरदार का क्रॉसओवर हो सकता है तो बोले,
''पहले मुझे शाहरुख खान से बात करना पड़ेगा इसके लिए. वैसे अब तक मैं जितने भी स्टार्स से मिला हूं, शाहरुख उनमें से सबसे ज़्यादा स्वीट एक्टर हैं. जब मैं उनसे कुछ भी बोलता था तो वो हो जाया करता था. वैसे ये क्रॉसओवर वाला अच्छा आइडिया है, मैं उन्हें इसके लिए पिच करूंगा.''
एटली ने 'जवान 2' पर भी बात की, कहा,
''मेरी सारी फिल्मों के दूसरे पार्ट बनाए जा सकते हैं. मगर मैंने किसी का पार्ट 2 नहीं बनाया. इसमें समय भी बहुत लगता है. जब भगवान मुझसे कहेगा मेरा दिल मुझसे कहेगा कि दूसरा पार्ट बनाओ तब मैं बनाऊंगा.''
इसके अलावा एटली ने सलमान खान, 'बेबी जॉन' के डायरेक्टर कलीस पर भी बात की. साथ ही बताया कि उनकी अगली फिल्म विजय सेतुपति के साथ होने वाली है. जिसपर वो दो साल से काम कर रहे हैं. इस फिल्म को भी एटली प्रोड्यूस करेंगे. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट होगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली, रजनीकांत वाली फिल्म से पहले सलमान खान का वीडियो वायरल,बोले- साथ काम करने पर करोड़ों आएंगे