The Lallantop

सलमान-एटली की फिल्म A6 दुनियाभर में भारत का डंका बजाएगी

Atlee ने बताया Salman Khan के साथ A6 जल्द ही बड़े लेवल पर अनाउंस किया जाएगा, जो सबको चौंका देगा.

post-main-image
एटली ने कहा कि सलमान खान जैसा सुपरस्टार उन्होंने कभी नहीं देखा.

Atlee और Salman Khan के साथ काम करने की चर्चा कई महीनों से चल रही है. इस फिल्म को A6 नाम से बुलाया जा रहा है. A6 इसलिए क्योंकि ये एटली की छठवीं फिल्म होने वाली है. इसे एटली का सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. जिसपर वो सालों से काम कर रहे हैं. हाल ही में Varun Dhawan की फिल्म Baby John के प्रमोशन के दौरान एटली ने A6 को लेकर कई छोटे-बड़े अपडेट्स दिए हैं. इसकी कास्टिंग से लेकर प्रिपरेशन तक पर बात की है. साथ ही कहा है कि इस फिल्म पर पूरे भारत को गर्व होगा.

जब एटली से उनकी फिल्म A6 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो स्क्रिप्ट के फाइनल स्टेज पर आ चुके हैं. जब उनसे फिल्म की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो एटली बोले,

''अभी आपको इसकी कास्टिंग के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा. ज़ाहिर है, मैं सबको सरप्राइज़ करने वाला हूं. हां, आप सभी जो सोच रहे हैं वो सच है. मगर फिर भी आप सभी कास्टिंग को सुनकर सरप्राइज़ हो जाएंगे. मैं कुछ ज़्यादा बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बता रहा हूं लेकिन सच में ये फिल्म देखकर पूरा देश इस पर गर्व करेगा. हम इसे इस लेवल तक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. बस कुछ ही हफ्तों में आपको एक बहुत अच्छी, बहुत ही अच्छी अनाउंसमेंट सुनने को मिलेगी.''

एटली ने कहा,

''A6 एक ऐसी फिल्म है जिसे बहुत सारी एनर्जी की ज़रूरत है. हमने इसकी स्क्रिप्ट लगभग खत्म कर ही ली है अब हम प्रेप स्टेज पर हैं. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट की जाएगी.''

खबरें हैं कि A6 दो हीरो वाली फिल्म है. इस प्रोजेक्ट से  Kamal Haasan और Rajinikanth जैसे सुपरस्टारस का नाम जुड़ा है. मगर अभी इन दोनों के नामों पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है. लेकिन A6 की कहानी क्या होगी ये पता चल गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये अनटाइटल्ड फिल्म पुनर्जन्म एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया,

''एटली पिछले एक साल से एक मेगा बजट की एक्शन ड्रामा फिल्म पर काम कर रहे हैं. जो पुनर्जन्म पर आधारित होगी. ये फिल्म दो टाइमलाइन पर चलेगी. एक भूतकाल और दूसरा वर्तमान. एटली इस फिराक में हैं कि इस फिल्म को एक ऐसे पीरियड ड्रामा सेटअप में बनाया जाए जैसा पहले कभी नहीं बना होगा. एटली इस फिल्म में बढ़िया विज़ुअल देना चाहते हैं ताकि ऑडियंस को बढ़िया फिक्शन एक्सपीरिएंस दिया जा सके.''

सोर्स ने बताया,

''इस फिल्म में सलमान ऐसे रोल में होंगे जैसा पहले उन्हें कभी नहीं देखा गया होगा. वो इस पीरियड ड्रामा फिल्म में वॉरियर बनेंगे. फिल्म का ज़्यादा हिस्सा पास्ट के समय पर होगा. फिल्म की कहानी भूतकाल पर ज़्यादा फोकस होगी. जिसमें सलमान गज़ब का एक्शन करते दिखेंगे. वर्तमान समय के सारे किरदार किसी ना किसी तरह भूतकाल के समय से इंटरकनेक्टेड होंगे.''

सलमान खान ने 'बेबी जॉन' में एक स्पेशल कैमियो भी किया है. जिसकी एक झलक हमें टीज़र और ट्रेलर में देखने को मिली है. एटली ने सलमान के इस एक्शन सीक्वेंस पर भी बात की. बोले,

''मैंने सलमान खान के जैसा सुपरस्टार आज तक नहीं देखा. वो अपना 100 परसेंट देते हैं. वो कहते हैं कि मैं आपके सेट पर रहूंगा. उन्होंने कोई सवाल नहीं किया. जिस दिन उस सीक्वेंस को शूट किया जाना था, मैं सेट पर ही था. वो मेरे लिए बेस्ट टाइम था. मैं 20 मिनट लेट था. हमने सलमान को 1 बजे बुलाया था सेट पर मगर वो 12.30 बजे ही आ गए थे. वो मेरे से 20 मिनट पहले आ गए थे. मैंने उनसे कहा सर शूट करना है तो बोले हां सीन शूट करते हैं ना.''

''हमने सॉलीड एक्शन सीक्वेंस शूट किया. वो बहुत फन लविंग हैं. हमने बहुत बढ़िया 4-5 मिनट का सीक्वेंस शूट किया. मेरे भाषा में कहे तो ये एक सीटीमार सीन होगा. जो फिल्म के लास्ट में आएगा.''

एटली ने 'बेबी जॉन 2' पर हिंट दिया. साथ ही एटली ने बताया कि 'बेबी जॉन' में बहुत सारे मास और स्टेडियम सीन हैं.  ख़ैर, 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इसे तीन हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है. एटली फिल्म के प्रोड्यूसर है. कलीस फिल्म को डायरेक्ट किया है. अब देखना होगा पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर कितनी चलती है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'सिकंदर' में ट्रेन के अंदर भयानक एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आएंगे