The Lallantop

'जवान' को 'मर्सल' और 'बैटमेन' की कॉपी बताने वालों को एटली का जवाब

'जवान' ने शाहरुख खान को बड़ी सफलता दी है. इससे फिल्म के निर्देशक एटली सातवें आसमान पर हैं. एटली ने अब तक केवल पांच फिल्मों का ही डायरेक्शन किया है. इसके बाद भी वो इस समय भारत के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर बन गए हैं.

post-main-image
शाहरुख खान की 'जवान' सबसे तेज़ 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है.

Shahrukh Khan की Jawan की कमाई इंडिया में 566 करोड़ के पार जा चुकी है. वहीं वर्ल्ड वाइड ये 1000 करोड़ रुपए क्रॉस कर चुकी है. जनता को शाहरुख की ये फिल्म पसंद आ रही है मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को एटली की ही पुरानी फिल्मों की कॉपी बता रहे हैं. कह रहे हैं कि एटली ने अपनी पिछली फिल्मों को जोड़-जाड़ कर 'जवान' बना डाली. इन सभी बातों का अब एटली ने जवाब दिया है.

फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में एटली ने 'जवान' पर बात की. शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. साथ ही 'जवान' के 'बैटमैन' और 'मर्सल' से कॉपी होने पर भी जवाब दिया. एटली ने कहा,

''मैं जानता हूं लोग इस बारे में बातें करेंगे. मैंने 'मर्सल' की है, जिसमें मैंने रेसलिंग सीन रखा था. ऐसा ही सीन 'जवान' में भी था. मुझे पता है और ये सही भी है, दोनों ही मेरी फिल्में हैं. लेकिन किसी दूसरी फिल्म से 'जवान' को कॉपी बता रहे हैं, 'बैटमैन' के बेन से इसे कॉपी बता रहे हैं. इस पर मैं यही कहूंगा कि मैं हीरो का चेहरा मास्क से छुपाना चाहता था तो उसके लिए मैं और कौन सा मास्क इस्तेमाल करता?''

एटली ने आगे कहा,

''मेरे पास एक हाफ स्कल मास्क था और एक फुल बैंडेज वाला मास्क. पूरी फिल्म मास्क के ही बारे में तो है. तो मैंने उन्हीं मास्क का इस्तेमाल किया जो मेरे प्रोडक्शन डिज़ाइनर्स ने बनाईं. बस. अब अगर लोग उसे ‘बैटमेन’ का बेन कह रहे हैं तो कहें, ये एक अच्छा रिफरेंस है.''

खैर, 'जवान' ने शाहरुख खान को बड़ी सफलता दी है. इससे फिल्म के निर्देशक एटली सातवें आसमान पर हैं. एटली ने अब तक केवल पांच फिल्मों का ही डायरेक्शन किया है. इसके बाद भी वो इस समय भारत के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर बन गए हैं. उनके बारे में लोग बात कर रहे हैं. 

'जवान' को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और संजय दत्त जैसे एक्टर्स ने काम किया है.