The Lallantop

एटली-अल्लू की AA22 x A6 में 'पुष्पा' वाली एक्ट्रेस होंगी?

Allu Arjun और Atlee की AA22 x A6 में मल्टीपल हीरोइन्स को कास्ट किया जा सकता है. जिनमें से एक एक्ट्रेस अल्लू की Pushpa में दिख चुकी हैं.

post-main-image
अल्लू अर्जुन और एटली की अगली फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपये होने वाला है.

Allu Arjun और Atlee ने बीते दिनों AA22 x A6 अनाउंस की. बिग बजट फिल्म. अब खबर है कि एटली ने फिल्म के लिए फीमेल एक्टर को फाइनल कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली ने AA22 x A6 के लिए Samantha को अप्रोच किया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो समांथा, अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट M9 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एटली अपनी इस बिग बजट फिल्म को ग्लोबल लेवल का बनाना चाहते हैं. अल्लू अर्जुन अपनी पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' से ऑलरेडी ग्लोबल लेवल पर पहुंच चुके हैं. इसलिए एटली उनके साथ किसी ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे जो पैन इंडिया लेवल की हों. इसलिए उन्होंने समांथा को अप्रोच किया है. समांथा की पॉपुलैरिटी और उनके पिछले प्रोजेक्ट्स की सफलता को देखते हुए एटली ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है.

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि अल्लू और एटली की इस फिल्म में मल्टीपल हीरोइन्स होंगी. समांथा के साथ इसमें जान्हवी कपूर को भी लेने की बात कही जा रही है. जान्हवी कपूर की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में तो है ही, साउथ में भी वो काफी पॉपुलर हैं. खासकर, जूनियर NTR की 'देवरा' के बाद से साउथ में जाहन्वी ने अच्छी खासी पहचान बना ली है. अब देखना होगा अल्लू वाली फिल्म में उन्हें कास्ट किया जाता है या नहीं.

वैसे, समांथा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में एक डांस नंबर किया था. जो बेहद प्रसिद्ध हुआ. 'ऊ अंटावा' में उनकी और अल्लू की केमेस्ट्री लोगों को पसंद आई. अब अगर  AA22 x A6 में समांथा को कास्ट किया जाता है तो अल्लू के साथ उन्हें स्क्रीन पर देखना मज़ेदार होगा. इससे पहले दोनों साथ साल 2015 की फिल्म S/O Satyamurthy में दिखाई दिए थे. हालांकि त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कुछ खास चली नहीं.

बाकी, AA22 x A6 की बात करें तो इसे सन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस करने जा रहा है. इस फिल्म के लिए मेकर्स ने कई इंटरनेशनल VFX कंपनियों से हाथ मिलाया है. अनाउंसमेंट वीडियो में अल्लू कई तरह के मास्क देखते नज़र आए थे. उनके फेस को स्कैन करके भी तरह-तरह का क्रीचर बनाया जा रहा था. एटली भी कई तरह से कैमरे को ऑपरेट करते नज़र आ रहे थे. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार किसी तरह का क्रीचर होगा. वो किसी सुपरहीरो वाले रोल में भी दिखाई देंगे.

बाकी, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है. इस साल के अंत तक ये पिक्चर फ्लोर पर आ सकती है. करीब छह महीने फिल्म की शूटिंग चलेगी. जिसके बाद एक लंबा वक्त इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर दिया जाएगा. चूंकी ये हैवी VFX वाली फिल्म होने वाली है इसलिए मेकर्स इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर तसल्ली से काम करेंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली की AA22 x A6 तगड़ी साय-फाय फिल्म होगी, सुपरहीरो या क्रीचर बनेंगे अल्लू अर्जुन