The Lallantop

''पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि फिल्मों में जाऊं, क्योंकि 22 साल बाद पापा की कोई फिल्म हिट हुई है"

सनी देओल के बेटे राजवीर ने अपनी फिल्म 'दोनों' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग करें. क्योंकि ये बहुत अन-प्रेडिक्टेबल फील्ड है.

post-main-image
'दोनों' के ट्रेलर लॉन्च पर राजवीर और सनी देओल. दूसरी तरफ फिल्म के एक सीन में राजवीर और पलोमा.

एक फिल्म आ रही है Dono. Rajshri प्रोडक्शन की इस फिल्म से कई लोग अपना करियर शुरू कर रहे हैं. Sooraj Barjatya के बेटे Avnish की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म है. Sunny Deol के बेटे Rajveer Deol की डेब्यू फिल्म है. इसके अलावा Poonam Dhillon की बिटिया Paloma भी इस फिल्म से एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं. हाल ही में 'दोनों' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर सूरज के साथ सनी और पूनम ढिल्लों भी मौजूद थीं. यहां राजवीर देओल ने बताया, उनके पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बनें. क्योंकि ये बहुत अन-प्रेडिक्टेबल पेशा है.

'दोनों' के ट्रेलर लॉन्च पर सूरज बड़जात्या ने बताया, उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे अवनीश फिल्मों में आना चाहते हैं. उन्हें लगता था कि अवनीश CA बनेंगे. मगर एक दिन उन्होंने बताया कि वो फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं. सूरज बताते हैं कि उन्होंने अवनीश को वही सलाह दी, जो उनके पिता ने उन्हें दी थी. फिल्म तभी बनाइए, जब आपके पास कहने को कुछ हो. जब अवनीश ने सूरज को अपनी फिल्म का कॉन्सेप्ट सुनाया, तो सूरज मान गए. इस फिल्म में राजवीर की कास्टिंग के बारे में बताते हुए सूरज बड़जात्या ने कहा-

"एक दिन सनी जी ने कॉल किया और कहा, 'सुना है कि आप बेटे की पिक्चर बना रहे हो.' मुझे नहीं पता कि राजवीर को ये किस्सा पता है या नहीं. (सनी के कॉल के बाद) मैं घबरा गया और मैंने सनी को पहली चीज़ ये बोली, 'लेकिन इस फिल्म में एक्शन नहीं है.' उन्होंने मुझे कहा, 'कोई बात नहीं. मैं ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्म चाहता हूं, जो दिल से आए और मेरे बेटे को पसंद आए.' " 

सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल को लॉन्च करने के लिए खुद 'पल पल दिल के पास' नाम की फिल्म बनाई थी. वो फिल्म कुछ खास नहीं चली. उसके बाद करण ने 2021 में 'वेल्ले' नाम की फिल्म में काम किया. तब से वो एक्टिंग से दूर चल रहे हैं. इसी बीच अब उनके भाई राजवीर भी फिल्मों में एंट्री लेने जा रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राजवीर ने बताया कि उनके माता-पिता नहीं चाहते कि वो एक्टिंग में जाएं. राजवीर ने कहा-

"मेरे पैरेंट्स को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि मैं एक्टर बनने जा रहा हूं. वो हमेशा चाहते थे कि मैं पढ़कर-लिखकर लाइफ में कुछ और करूं. क्योंकि ये फील्ड बहुत अन-प्रेडिक्टेबल है. खुद मेरे पापा की कोई फिल्म 22 साल बाद हिट हुई है. मगर दुर्भाग्य ये रहा कि मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया." 

राजवीर यहां सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म 'गदर 2' की बात कर रहे थे. 'गदर 2' ने 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वो 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने वाली हिंदी सिनेमा इतिहास की मात्र दूसरी फिल्म है. इससे पहले 'पठान' ने भी 500 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं 'बाहुबली 2' वो पहली फिल्म थी, जिसके हिंदी वर्ज़न ने 500 करोड़ कमाए थे. मगर वो ओरिजिनली तेलुगु फिल्म थी.

'दोनों' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगने वाली है. 

वीडियो: गदर 2 सक्सेस ईवेंट में सनी देओल से मिले अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल समेत कई बड़े स्टार्स