Ashutosh Rana बचपन में लोकल रामलीला में रावण का रोल किया करते थे. क्लैरिटी थी कि एक्टिंग ही करनी है. इसलिए ट्रेनिंग के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पहुंचे. NSD में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हुआ. बात इंटरव्यू तक पहुंची. मगर वहां जाकर आशुतोष की इंटरव्यू लेने वाले शख्स से बहस हो गई. क्योंकि उस शख्स ने आशुतोष को कह दिया था कि वो गलत जगह आ गए हैं. NSD में ड्रामा होता है, यहां उन एक्टर्स के लिए जगह नहीं है, जो फिल्मों में जाना चाहते हैं.
जब आशुतोष राणा NSD में एडमिशन के लिए गए और इंटरव्यू लेने वाले से झगड़ गए
Ashutosh Rana ने बताया वो किस्सा जब उनकी वजह से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के टीचर्स दो धड़ो में बंट गए थे.

आशुतोष राणा हाल ही में दी लल्लनटॉप के प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में आए थे. यहां उन्होंने पूरा किस्सा बताया कि बहस क्यों हुई थी. आशुतोष कहते हैं,
"मुझसे ये पूछा गया कि आप यहां (NSD) क्यों आना चाहते हैं. मैंने जवाब दिया कि मुझे सिनेमा करना है. इस पर इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप गलत जगह आ गए हैं. मैंने पूछा, क्यों? उन्होंने इस पर कहा कि ये एक नाटक का स्कूल है. मैंने बोला, आपने इसमें लिखा है क्या? आपने इसमें सिर्फ लिखा है, अभिनय का स्कूल. मैं यहां अभिनय सीखने आया हूं. अब अभिनेता अपने अभिनय को फिल्म में करे, नाटक में करे या टीवी में करे, ये अभिनेता की चॉइस है. आप सिर्फ अभिनय सिखाते हैं. आप लिख के दे दीजिए कि यहां सिर्फ रंगकर्मी ही तैयार किये जाते हैं. आप ये लिखकर दे दें, मैं मान जाता हूं. मैं आपसे ईमानदारी से बोल रहा हूं मुझे फिल्म में अभिनय करना है और आप मुझसे कह रहे हैं कि मैं गलत जगह आ गया हूं. और जो दूसरे लोग आते हैं और कहते हैं, मैं नाटक करूंगा और फिल्मों में चले जाते हैं. तब आप काफी गर्व महसूस करते हैं. उन सब में अनुपम खेर, नासिर साहब (नसीरुद्दीन शाह), पंकज कपूर, ओम पुरी, सतीश कौशिक जैसे एक्टर्स शामिल थे. तब यही एक्टर्स 18 घंटों की क्लास लेते थे."
आशुतोष राणा ने आगे बताया कि उनके इस जवाब के बाद इंटरव्यूअर और उनके बीच बहस छिड़ गई. वहां जितने लोग मौजूद थे, उसमें से आधे लोग उनकी साइड आ गए थे और आधे उनके विपक्ष में थे. आशुतोष के पक्ष में रामगोपाल बजाज, एम के रैना और कीर्ति जैन जैसे लोग थे. ये सभी लोग NSD के मशहूर शिक्षक रहे हैं और साथ ही कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैं.
आशुतोष राणा पिछली बार अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ में नज़र आए थे. इसके अलावा वो YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ का भी हिस्सा थे. इसमें उन्हें कर्नल लूथरा का रोल किया. आने वाले दिनों में वो ‘सिंघम अगेन’ और ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फाइटर का ट्रेलर देख लोगों ने क्या कहा?