The Lallantop

शाहरुख जिस कंपनी के एम्बेसडर हैं, आर्यन खान ने कपड़ों का वो ब्रांड कैसे बनाया

Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं - पहला है उनका कपड़ों का ब्रांड D'Yavol. दूसरी है उनकी सीरीज़ Stardom जहां Ranbir, Ranveer कैमियो करेंगे.

post-main-image
आर्यन की सीरीज़ 'स्टारडम' में शाहरुख कैमियो करने वाले हैं.

Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan अपनी पहली सीरीज़ Stardom पर काम कर रहे हैं. साथ ही वो अपने ब्रांड D'Yavol के कैम्पेन को लेकर भी व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने GQ से बात की. इंटरव्यू में आर्यन ने अपने ब्रांड D'Yavol की सक्सेस का क्रेडिट पिता शाहरुख खान को दिया. D'Yavol एक प्रीमियम कपड़ों का ब्रांड है, जिसके ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान हैं. बेसिकली ये कंपनी महंगे कपड़े बनाती है. इस कंपनी के कपड़ों का दूसरा कलेक्शन आने वाला है. उस मौके पर आर्यन ने खुलकर अपने ब्रांड पर बात की.  

इंटरव्यू के दौरान आर्यन ने शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. आर्यन ने बताया कि उनके ब्रांड की कामयाबी में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है. साथ ही आर्यन ने शाहरुख के काम करने के तरीके की जमकर तारीफ की. आर्यन ने कहा,

मेरे लिए ये हमेशा खुशी से भरा और सीखने वाला अनुभव रहा है. लोग हमेशा उनके काम करने के तरीके की तारीफ करते हैं. लेकिन मैंने ये सब काफी करीब से एक्सपीरियंस किया है. ये वास्तव में रोमांचक था. उनके पास बहुत नॉलेज है जिससे मेरा काम काफी आसान हो गया.

आर्यन ने आगे कहा,

मेरा ब्रांड काफी नया था. जिसके सफल होने में मेरे पिता ने एक खास भूमिका निभाई. वो ब्रांड का चेहरा थे. उससे ब्रांड का काफी प्रमोशन हुआ. कुछ चीज़ें जिन्हें समझने में मुझे काफी वक्त लगता था, वो उनके लिए काफी आसान थीं. हमारा ब्रांड काफी नया था और उन्होंने शांत रहकर हमारी मदद की. वो मदद के लिए आसपास ही रहे. अगर ऐसा नहीं होता तो बहुत गड़बड़ मच जाती. हम लोगों ने सब कुछ बहुत अच्छे से बैलेंस किया. मेरे पास सोचने के काफी अलग-अलग तरीके थे और मेरे पिता इसमें काफी मैच्योरिटी लाते हैं. हम दोनों अपने ब्रांड को लेकर अलग-अलग नज़रिया रखते थे. उससे हमें अपने ब्रांड को लेकर विज़न बिल्कुल साफ था.

आर्यन खान D’Yavol के दूसरे कलेक्शन को ले कर आ रहे हैं. पिछले वाला कलेक्शन खासा महंगा था. आर्यन ने बताया कि नया वाला उससे भी महंगा होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बार के कलेक्शन में वो XXL साइज़ भी ऐड कर रहे हैं. ये साइज़ मैन और वुमन दोनों ही कलेक्शन में होंगे. 

बाकी आर्यन के फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वो 'स्टारडम' नाम की सीरीज़ बना रहे हैं. उन्होंने सीरीज़ की राइटिंग पर भी काम किया है. इस सीरीज़ की कहानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित होगी, कि कैमरा के पीछे की दुनिया कैसे काम करती है. सीरीज़ में लक्ष्य ललवानी लीड रोल करेंगे. उनके अलावा शाहरुख खान, बॉबी देओल, करण जौहर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे नाम कैमियो करने वाले हैं. इस सीरीज़ को छह एपिसोड में रिलीज़ किया जाएगा.    

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh khan की Pathaan पर Khichdi के एक्टर ने क्या बात कही?