The Lallantop

'जानी दुश्मन': वो फिल्म जिसके लिए अरशद मर जाना चाहते थे!

Arshad Warsi ने बताया, Jaani Dushman में जब भी कोई मरता, Akshay Kumar प्रकट हो जाते.

post-main-image
अरशद वारसी ने 'जानी दुश्मन' फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया

दुनिया में तीन तरह की फिल्में होती हैं. एक वो जो सुपरहिट होती हैं. खूब चलती हैं, खूब पैसे छापती हैं और लोगों को पसंद आती हैं. दूसरी वो जो सुपरफ्लॉप होती हैं. ना तो वो कमाई कर पाती हैं ना लोगों को पसंद आती हैं. समय के साथ उन्हें डिज़ास्टर की उपाधि मिल जाती हैं. तीसरी वो जो रिलीज़ के साथ बहुत बुरी तरह फ्लॉप होती हैं लेकिन समय के साथ गलत वजहों से उन्हें कल्ट कहा जाने लगता है. ऐसी ही एक फिल्म अपने बॉलीवुड में भी बनी. नाम था Jaani Dushman.

साल 2002 में आई एक ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म जो फ्लॉप तो हुई. मगर मीम कल्चर में इसे खूब पसंद किया गया. इसके हर एक डायलॉग और राइटिंग का लोगों ने मज़ाक उड़ाया. अपने समय में मेकर्स ने इस फिक्शन स्टोरी में बढ़िया वीएफएक्स डालने की कोशिश की थी मगर अफसोस लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. ये कुछ चुनिंदा फिल्मों में से हैं जिसके लगभग हर सीन को लोगों ने रोस्ट किया है. अरमान कोहली की इस कमबैक फिल्म में अरशद वारसी ने भी बहुत ज़रूरी रोल निभाया था. रिसेंटली Mashable India को दिए इंटरव्यू  में जब अरशद से जानी दुश्मन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''जानी दुश्मन के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलेगा. वो कल्ट फिल्म है. मैं उस फिल्म को बहुत पसंद करता हूं. वो इकलौती ऐसी फिल्म है जहां मैं अपने मरने पर रोया था. आप ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि जिस सीन में मैं मर रहा हूं वहां मैं हंस रहा हूं. वो ऐसी फिल्म थी जिसमें मैंने डायरेक्टर से रिक्वेस्ट की थी कि सर सबसे पहले आप मुझे मारोगे.''

अरशद ने कहा,

''डायरेक्टर ने मुझे सुना लेकिन कहा कि नहीं यार दो लोगों के बाद तुम्हें मारूंगा. अक्षय कुमार तो उस फिल्म में एकदम अलग थे. वो तो फिल्म में मौजूद हर किसी एक्टर का रोल खुद करना चाहते थे. उन्होंने कहा था जो भी मरेगा उसके बाद मैं आ जाऊंगा.''

अरशद ने आगे कहा,

''इस फिल्म में एक आदमी अपना रूप बदल लेता है. अपना लुक बदल लेता है मिशन इम्पॉसिबल जैसा कुछ हो रहा है, कुछ भी हो रहा है. जो भी मर रहा है उसकी जगह अक्षय आ जा रहे हैं. अक्षय को हर किसी का रोल करना है. इतनी सारी फनी चीज़ें हुई हैं ना फिल्म में. मगर फिर भी ये कल्ट फिल्म है. मुझे आज भी बहुत अच्छी लगती है.''

कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म पर बात की थी. उन्होंने इसका एक किस्सा सुनाया था. इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि वो इस फिल्म के लिए हर दिन के हिसाब से पैसे ले रहे थे. ओरिजनल स्क्रिप्ट में उनके किरदार को इंटरवल के पहले ही मर जाना था. मगर किसी एक एक्टर ने फिल्म को डेट नहीं दी थी इसलिए अक्षय के रोल को आगे बढ़ा दिया गया था. अचानक से फिल्म की स्क्रिप्ट को बदला गया और अक्षय के किरदार को मारने के बजाय उसे कोमा में डाल दिया गया. जो बाद में लौट आता है.

ख़ैर, 'जानी दुश्मन' फिल्म पर इससे पहले सोनू निगम, सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स ने भी बात की है. इस फिल्म के कुछ सीन्स The Terminator और The Matrix से इंस्पायर्ड थे. इसकी रिलीज़ से पहले इस फिल्म को लेकर बहुत ज़्यादा बज़ बना था. इसके स्पेशल इफेक्ट्स को लेकर बहुत चर्चा हुई थी. मगर राजकुमार कोहली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रिलीज़ के बाद ये बुरी तरह पिटी थी.

इस फिल्म में एक लंबी चौड़ी स्टारकास्ट थी. Sunny Deol, Akshay Kumar, Suniel Shetty, Arshad Warsi, Aditya Pancholi और Manisha Koirala ये उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसमें सोनू निगम में भी एक्टिंग की है. वैसे अरशद और अक्षय एक बार फिर साथ में स्क्रीन पर दिखने वाले हैं. वो दोनों एक साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ में दिखाई देंगे. 
 

वीडियो: अरशद वारसी ने कहा कि अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2' पसंद नहीं आई