बिहार की एक कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है. ये मामला 2020 में आई वेब सीरीज़ XXX के बारे में है. शंभू कुमार नाम के पूर्व आर्मी मैन हैं. उन्होंने ने शो के दूसरे सीज़न को लेकर FIR दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी कंप्लेंट में कहा कि इस शो में सेना के जवानों की पत्नियों के बारे में आपत्तिजनक चीज़ें दिखाई गईं हैं.
XXX सीरीज़ मामले में एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हो गया
कंप्लेंट में कहा गया कि XXX शो में सेना के जवान की पत्नियों के बारे में आपत्तिजनक चीज़ें दिखाई गईं हैं.
# क्यों हुआ XXX के खिलाफ कोर्ट केस?
2018 में XXX नाम की एरॉटिक वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई. इस सीरीज़ के हर एपिसोड में नई कहानी दिखाई जाती थीं. हर कहानी में अलग-अलग किस्म के सेक्शुअल रिलेशनशिप के बारे में बात होती थीं. 2020 में इस शो का दूसरा सीज़न आया. इस सीज़न का एक एपिसोड आर्मी मैन की पत्नी के बारे में था. जिसमें उनकी शारीरिक ज़रूरतों और इच्छाओं पर बात हो रही थी. कुछ लोगों को ये चीज़ बेहद आपत्तिजनक लगी. इसमें बिहार के शंभू कुमार भी शामिल थे. शंभू ने इस चीज़ के खिलाफ बेगूसराय के एक कोर्ट में मामला दर्ज करवा दिया.
शंभू के वकील ऋषिकेश पाठक ने कहा कि उस एपिसोड में भारतीय सेना के जवान की पत्नी से जुड़े कई 'ऑब्जेक्शनेबल सीन्स' थे. ये सीन्स जवानों के लिए अपमानजनक हैं. और उनके परिवारवालों की भावनाओं को आहत करने वाले हैं. शंभू जो कि खुद आर्मी में रह चुके हैं, उन्हें ये चीज़ ठीक नहीं लगी. इसलिए उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. इस शो का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-
# इस सब से एकता कपूर और शोभा कपूर का क्या लेना-देना?
XXX नाम की जो सीरीज़ है, वो ऑल्ट बालाजी नाम के स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. इस स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म को एकता कपूर की कंपनी 'बालाजी टेलीफिल्म्स' ने शुरू किया था. एकता की मां शोभा कपूर भी इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं. इसलिए एकता के साथ शोभा का नाम भी इसमें घिसट गया.
# विवादित सीन्स हटा दिए, फिर क्या दिक्कत?
2020 में शंभू कुमार ने XXX नाम के शो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. उसके बाद तत्काल प्रभाव से उन सभी आपत्तिजनक सीन्स को शो से हटा दिया गया. मेकर्स ने कोर्ट को इस बारे में सूचित भी किया था. फिर भी उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट क्यों निकल गया? शंभू कुमार के वकील ऋषिकेश पाठक का कहना है कि कोर्ट ने एकता और शोभा कपूर को समन भेजा था. उन्हें कोर्ट के सामने हाजिर होने के आदेश दिए गए थे. उन्होंने अपने शो से वो सीन्स तो हटा दिए, मगर वो कोर्ट के सामने कभी हाजिर नहीं हुईं. इसलिए जज विकास कुमार ने उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया.
वीडियो देखें: एकता कपूर पर इंडियन आर्मी के अपमान की FIR हुई थी, अब मामले पर अपडेट आई है