Rohit Shetty की Singham Again में इस बार Arjun Kapoor विलन के रोल में दिखने वाले हैं. अर्जुन फिल्म में Ajay Devgn, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Deepika Padukone और Tiger Shroff को टक्कर देते दिखेंगे. हालिया इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने 'सिंघम अगेन' में विलन का रोल करने पर बात की है. उन्होंने इस बड़े मौके के लिए रोहित शेट्टी का आभार जताया. साथ ही ये भी कहा कि इतनी बड़ी फिल्म में ऐसा रोल करना उनके लिए काफी थ्रिलिंग अनुभव रहा.
अजय, अक्षय, रणवीर और टाइगर के सामने विलन बनने पर क्या बोले अर्जुन कपूर?
Rohit Shetty की Singham Again में Arjun Kapoor की भिड़ंत Ajay Devgn, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Deepika Padukone और Tiger Shroff से होने वाली है.

अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ के बारे में मिड डे से बात करते हुए कहा,
“मैंने इंडस्ट्री में अपना करियर नेगेटिव शेड वाले रोल के साथ शुरू किया. जिसमें 'इशकज़ादे' और 'औरंगज़ेब' शामिल रहीं. अब इतने सालों के बाद मैं 'सिंघम अगेन' में दोबारा विलन बन रहा हूं. आदित्य चोपड़ा ने तब मुझ में वो बात देखी थी. इसलिए मैंने वो कैरेक्टर्स प्ले किए, जिनमें खामियां थीं. लेकिन अब मैं रोहित शेट्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें ये विश्वास दिखाया कि मैं एक बड़े कॉप यूनिवर्स की फिल्म का विलन बन सकता हूं. रोहित को मुझ पर यकीन है और हर कदम पर वो मेरी मदद कर रहे हैं.”
अर्जुन इस बातचीत में आगे जोड़ते हैं,
"ये दोनों ही लोग मेरे फिल्मी करियर में मेंटॉर रहे हैं. मैं आभारी हूं कि रोहित शेट्टी ने मुझ पर भरोसा जताया कि मैं 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्म में विलन बनकर दर्शकों को चौका सकता हूं. मैं हमेशा से ही स्क्रीन पर कुछ अलग करना चाहता हूं. ताकि ऑडियंस को कुछ नया दे सकूं. ऐसे में एक पूरी कॉप आर्मी के खिलाफ मैदान में विलन बनकर उतरना मेरे लिए थ्रिलिंग एक्सपीरियंस है. जब मैं 'सिंघम अगेन' के सेट पर पहुंचा, तो मुझे लगा कि मेरी लाइफ का घेरा पूरा हो गया है. मुझे नेगेटिव शेड्स के लिए लोगों ने काफी प्यार दिया. मुझे उम्मीद है कि 'सिंघम अगेन' के साथ फिर से ऐसा होगा."
‘सिंघम’ फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2011 में हुई थी. उसके बाद से पिछले 13 सालों में इस फ्रैंचाइजी में चार फिल्में बन चुकी हैं. पांचवीं ‘सिंघम अगेन’ है. फिल्म में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार नजर आएंगे. इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और सिद्धार्थ जाधव भी दिखेंगे. जैकी श्रॉफ का कैरेक्टर ‘सूर्यवंशी’ से जुड़ा हो सकता है. जबकि सिद्धार्थ जाधव का रोल ‘सिम्बा’ के साथ कनेक्टेड होगा. ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का क्लैश अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से होगा.