The Lallantop

सलमान खान को मिल रही धमकी के बीच ऐसे शूट हुआ 'सिकंदर' का सबसे बड़ा सीन

Salman Khan की Sikandar के डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया कि शूटिंग के वक्त पूरी बायोलॉजिकल साइकल गड़बड़ा गई थी.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

Salman Khan की Sikandar उनके लिए सबसे ज़रूरी फिल्म बन गई है. उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाईं. ना तो उन्होंने सलमान की लेगेसी के साथ न्याय किया. अब उनके स्टारडम को मेंटेन करना है तो ये बहुत ज़रूरी है कि 'सिकंदर' कुछ बहुत बड़ा कमाल कर जाए. ये वो फिल्म है जिसे बनाने में मेकर्स तो क्या सलमान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. तभी तो जिस वक्त सलमान को जान से मारने की धमकी मिल रही थी उस वक्त भी सलमान बिना रुके 'सिकंदर' को शूट कर रहे थे.

अब 'सिकंदर' के डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया कि धमकी मिलने वाले समय में शूटिंग कैसे की गई. द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मुरुगादास ने बताया कि बहुत टाइट सिक्योरिटी के साथ 'सिकंदर' की शूटिंग की गई. मुरुगादास ने कहा,

'' 'सिकंदर' एक मैसिव स्केल की फिल्म है. कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसे एक साथ 10 या 20 हज़ार लोगों की भीड़ के साथ शूट किया गया. इतनी भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए बहुत हाई सिक्योरिटी और कॉर्डिनेशन की ज़रूरत थी. हमारा शेड्यूल बहुत डिमांडिंग था. और ये सिक्योरिटी तब और बढ़ गई जब सलमान को धमकियां मिलनी शुरू हुई.''

मुरुगादास ने बताया,

''धमकी वाली घटना के बाद सेट की सिक्योरिटी और टाइट हो गई थी. एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की चेकिंग में ही एक से दो घंटें लग जाते थे. उनकी एंट्री और एक्ज़िट में ही हमारे दिन का ज़्यादा समय चला जाता था. फिर इसी वजह से हमारी शूटिंग देर से शुरू होकर देर से खत्म होती थी. हमारा बायोलोजिकल साइकल पूरी तरह से गड़बड़ा गया था. मगर जब हमने इसे अडैप्ट कर लिया तो ये हमारा रूटीन बन गया था. फिर एक पॉज़िटिव एनर्जी के साथ काम होता था.''

दरअसल, सलमान खान को पिछले साल कई सारी धमकियां मिलीं. उनके घर के बाहर गोलियां भी चलीं. 5 नवंबर 2024 को मुंबई पुलिस को मैसेज मिला. जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई. कथित तौर पर ये धमकी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की तरफ से आई थी.

ख़ैर, इन हादसों और धमकियों की जांच पुलिस ने की थी. कई सारा एक्शन भी लिया था. जिसमें से एक सलमान खान की सिक्योरिटी से जुड़ा था. पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी बहुत ज़्यादा बढ़ा दी थी. वैसे 'सिकंदर' की बात करें तो अब ये फिल्म पूरी तरह से तैयार है. सेसंर बोर्ड को जल्द ही भेजी जाएगी. मेकर्स इसे 30 मार्च को थिएटर्स में उतारने जा रहे हैं. अब देखना होगा.पिक्चर बड़े पर्दे पर कैसा बिज़नेस करती है. 

वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज डेट को लेकर क्या अपडेट आया?