Salman Khan की Sikandar बनकर तैयार हो चुकी है. मेकर्स इसे सेंसर बोर्ड को भेजने की तैयारी कर रहे हैं. मुरुगादास और सलमान का ये पहला कोलैबरेशन है. हालांकि मुरुगादास 'सिकंदर' से पहले भी कई बार सलमान के साथ फिल्म करने की कोशिश कर चुके हैं. मगर उस वक्त चीज़ें ठीक नहीं हुई. रिसेंटली मुरुगादास ने बताया कि सलमान उनके साथ कोरियन फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे. मगर उन्होंने मना कर दिया.
'सिकंदर' नहीं, मुरुगदास के साथ कोरियन फिल्म का रीमेक करना चाहते थे सलमान खान
Sikandar के डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया उन्होंने Salman Khan के साथ पहले काम करने से क्यों मना कर दिया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एआर मुरुगादास ने न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलीडे' फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सलमान से हुई थी. उन्होंने कहा,
''साल 2014 में जब मैं अक्षय कुमार के साथ 'हॉलीडे' फिल्म बना रहा था तब सलमान सर से मुलाकात हुई थी. हम मड आइलैंड में शूट कर रहे थे और वो वहां आए हुए थे. मैं उनके पास गया और उनसे कहा कि मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं. सलमान सर ने उस वक्त कहा था, मैं भी तुम्हारे साथ फिल्म बनाना चाहता हूं.''
मरुगादास ने आगे कहा,
''इसके कुछ सालों बाद सलमान सर ने मुझे फोन किया. वो मेरे साथ कोरियन फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे. मैंने उनसे कहा, मैं ये फिल्म नहीं कर पाऊंगा सर. क्योंकि आपकी जिस फिल्म को मैं बनाऊं उसे मैं लिखना भी चाहता हूं.''
हालांकि सलमान और मुरुगादास अब 'सिकंदर' के लिए साथ आए हैं. कोविड के टाइम में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने मुरुगादास को अप्रोच किया. उनसे कहा कि वो एक अच्छी स्क्रिप्ट के साथ आएं. जिसके बाद मुरुगादास ने 'सिकंदर' पर काम शुरू किया. अब ये फिल्म बनकर तैयार है. 30 मार्च को इसे बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एआर मुरुगादास ने 'सिकंदर' के बारे में बात की थी. कहा था,
''ये सिर्फ एक मास फिल्म नहीं है. इसमें एक मज़बूत फैमिली इमोशन भी दिखेगा. जैसी 'गजनी' बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के रिश्तों पर बेस्ड फिल्म थी. वैसे ही 'सिकंदर' पति और पत्नी के रिश्तों को दिखाएगी. ये फिल्म परिवार और उनके बीच के रिश्तों को एक्सप्लोर करेगी. आज कल कपल्स एक-दूसरे को कैसे ट्रीट करते हैं, इन रिश्तों में जो चीज़ें छूट जाती हैं वो भी इस फिल्म में दिखाई जाएंगी.''
बाकी अब पब्लिक ये देखना चाहती है कि मुरुगादास, सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करते हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ एक घंटे 15 मिनट लंबा है. सेकेंड हाफ एक घंटे 5 मिनट लंबा है. फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 20 मिनट है. देखना होगा जनता को पिक्चर कितनी पसंद आती है.
वीडियो: सलमान खान, रश्मिका मंदाना ने कौन-से सीक्वेंस से सिकंदर का शूट पूरा किया