The Lallantop

सलमान की 'सिकंदर' का हर एक सीन दिमाग में घुस जाएगा - एआर मुरुगादास

Salman Khan की Sikandar के डायरेक्टर AR Murugadoss ने पहली बार फिल्म पर बात की. सलमान नहीं बल्कि इस एक शख्स को कहा शुक्रिया.

post-main-image
सलमान खान की सिकंदर में उनके साथ रश्मिका मंदन्ना नज़र आएंगी.

Salman Khan इन दिनों पूरी तन्मयता के साथ Sikandar पर लगे हुए हैं. ये उनका AR Murugadoss के साथ पहला कोलैबरेशन है. इसलिए जनता और डायरेक्टर खुद भी इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत उत्साहित हैं. हाल ही में मुरुगादास ने सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. साथ ही फिल्म पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'सिकंदर' का हर एक सीन लोगों के दिमाग में घुस जाएगा. उनके ज़ेहन से ये फिल्म निकलेगी ही नहीं.

'सिकंदर' का टीज़र जब से आया है तब से लोग सलमान के साथ-साथ मुरुगादास की भी तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि साउथ डायरेक्टर्स को पता है कि सलमान खान को स्क्रीन पर कैसे प्रेज़ेंट करना है. अब रिसेंटली एंटरटेनमेंट पोर्टल मूवी टॉकीज़ से बात करते हुए एआर मुरुगादास ने कहा,

''सलमान खान के साथ काम करना बहुत शानदार है. 'सिकंदर' के लिए उनकी एनर्जी और उनके डेडिकेशन को शब्दों में नहीं बताया जा सकता. मैं साजिद नाडियाडवाला को इसके लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनकी वजह से ये फिल्म बन रही है. सिकंदर का हर एक सीन लोगों के दिमाग में घुस जाएगा. उनके ज़ेहन से निकलेगा ही नहीं. मैं फिल्म के हर मोमेंट को बड़ी खूबसूरती से डिज़ाइन किया है जो ऑडियंस को हमेशा-हमेशा के लिए याद रह जाएगा.''

बीते दिनों 'सिकंदर' के म्यूज़िक डायरेक्टर Santhosh Narayanan ने भी सलमान और इस फिल्म के म्यूज़िक पर बात की थी. जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान के लिए म्यूज़िक बनाते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था, तो बोले,

''मैं तो बस कोशिस कर रहा था कि स्क्रिप्ट के आस-पास ही गाने और म्यूज़िक को बनाऊं. 'सिकंदर' में मुरुगादास सर ने सलमान खान के किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से बुना है. वो जो किरदार निभा रहे हैं वो बहुत शानदार है. इसी की वजह से मैं अपने म्यूज़िक पर बिना किसी पाबंदी के काम कर पाया. मैंने कोशिश की है कि 'सिकंदर' के मास म्यूज़िक से सलमान सर के किरदार की स्क्रीन प्रेज़ेंस को कई गुना बढ़ा दे.''

संतोष नारायणनन ने 'सिकंदर' टीज़र के बीजीएम को मिले रिस्पॉन्स पर भी बात की. कहा कि इसे मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर वो बहुत खुश हैं. उन्हें बहुत खुशी है कि ऑडियंस इस बीजीएम से कनेक्ट कर पा रही है.

ख़ैर, 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज जैसे कलाकार दिखाई देंगे. मूवी इस साल ईद पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'मुन्नी बदनाम' गाने के लिए दबंग की, सलमान खान ने गाना ही छीन लिया- सोनू सूद