The Lallantop

''स्त्री 2 तो श्रद्धा की ही फिल्म है'', पीआर गेम वाले कमेंट पर क्या बोले अपारशक्ति

Stree 2 की रिलीज़ के बाद Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao के फैन्स सोशल मीडिया पर ये साबित करने में जुटे थे कि ये फिल्म किसकी है.

post-main-image
स्त्री 2 का क्लैश अक्षय की 'खेल-खेल में' और 'वेदा' से हुआ था.

Aparshakti Khurana ने बीते दिनों Stree 2 को लेकर एक बयान दिया था. फिल्म रिलीज़ होने के बाद Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao के फैन्स सोशल मीडिया पर ये साबित करने में जुटे थे कि ये फिल्म किसकी है. श्रद्धा की या राजकुमार की. इसी बहस पर बयान देते हए अपार ने इसे PR game कहा था. जिसके बाद श्रद्धा कपूर के फैन्स भड़क गए. अब रिसेंटली अपारशक्ति ने बताया कि इस कमेंट के बाद उनके पास श्रद्धा के कुछ कट्टर फैन्स ने तरह-तरह के कमेंट किए.  

'स्त्री 2' इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक रही. इसे खूब पसंद किया गया. Animal और Pathaan जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर पिक्चर बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी पिक्चर बन गई. मगर 'स्त्री 2' किसकी फिल्म है, इस पर बहस चलती रही. फिर अपारशक्ति के बयान ने इसे और तूल दे दिया.  अब अपारशक्ति ने इस टॉपिक पर बात की है. रिसेंटली Shubhankar Mishra को दिए इंटरव्यू में अपार ने कहा,

''श्रद्धा कपूर के सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. उनका फैनबेस बहुत बड़ा है. और मैं ये बिल्कुल अच्छे से समझ सकता हूं कि उनकी इतनी ज़्यादा फैन फॉलोइंग क्यों है. क्योंकि वो जो कुछ भी करती हैं बिल्कल ऑर्गैनिक और एफर्टलेस तरीके से करती हैं. उनमें कुछ भी दिखावटी नहीं है.''

अपारशक्ति ने कहा,

''मैं उन सभी एक्टर्स से बहुत बहुत बहुत प्यार करता हूं जो भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. ये फिल्म सभी की है. लाइटमैन से कैमरापर्सन्स. सभी की. हो सकता है कि लोगों ने मेरे शब्दों को गलत समझा हो.''

अपारशक्ति ने अपने बयान पर भी बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने कमेंट करके उनसे कहा कि 'स्त्री 2' तो सिर्फ श्रद्धा कपूर की फिल्म है. अपार का कहना है कि अगर फैन्स ऐसा मानते हैं तो ये सही ही होगा. अपार ने इस सभी बातों को पीआर गेम बताया था. ज़ूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

''ये सब पीआर का गेम है. अगर आप जाकर जनता से पूछेंगे तो वो ऐसी कोई बहस नहीं करेगी. मैं जानना चाहता हूं कि वो क्या कहेगी. ये बस बेकार का पीआर गेम है. मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता. मैं अपनी फिल्म में काम करने वाले सभी एक्टर्स से प्यार करता हूं. सभी से जुड़ा हुआ हूं. फिल्म को इतना प्यार मिला, इतनी सफलता मिली इसके लिए सभी को क्रेडिट जाता है.''

अपारशक्ति का कहना था कि 'स्त्री 2' पर किसी भी ऐसी बहस में पड़ने से ज़्यादा इसकी सफलता को सेलिब्रेट करना चाहिए था. ख़ैर, 'स्त्री 2' ने इंडिया में करीब 600 करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब 850 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

वीडियो: स्त्री 2 के डायरेक्टर ने 'आज की रात' गाने के लिए तमन्ना भाटिया को क्या ब्रीफ दिया था ?