Panchayat 3 फेम एक्टर Pankaj Jha ने बीते दिनों Anurag Kashyap को स्पाइनलेस बोला था. ईशारे-ईशारे में कहा था कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास रीढ़ की हड्डी नहीं है. अब उनके इस कमेंट पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया है.
पंकज झा ने अनुराग कश्यप को स्पाइनलेस बोला था, अब उनका जवाब आया है
Pankaj Jha का कहना है कि उन्हें Anurag Kashyap की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान कुरैशी का रोल ऑफर हुआ था. मगर ऐन वक्त पर उन्हें इस रोल से हटाकर पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया गया.

दरअसल, पंकज झा का कहना है कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान कुरैशी का रोल ऑफर हुआ था. मगर ऐन वक्त पर उन्हें इस रोल से हटाकर पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया गया. इसी पर बात करते हुए पंकज ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री की ये पॉलिटिक्स पसंद नहीं है. अब अनुराग ने उनके इस बयान पर कहा,
''मुझे याद नहीं है कि असल में हुआ क्या था. मगर हम उस समय 'द गर्ल इन यलो बूट्स' की शूटिंग कर रहे थे और वो पुणे चले गए. अब हमें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग करनी थी मगर पंकज झा अवलेबल ही नहीं थे. हमारा बजट बहुत टाइट था और हम उनके लिए इंतज़ार नहीं कर सकते थे. हमने बहुत अलग बजट और अलग कंडीशन में वो फिल्म बनाई थी. अब 20 साल बाद उन्हें लग रहा है कि वो पंकज त्रिपाठी बन सकते थे.''
अनुराग ने आगे जोड़ा,
''मैंने उनके साथ काम किया है. वो मेरे गो-टू एक्टर हैं. हमने 'गुलाल' और 'ब्लैक फ्राइडे' में साथ काम किया है. मैं दोबारा उनके साथ काम करने को तैयार हूं मगर अब उन तक पहुंचना ही कठिन हो गया है.''
हाल ही में पंकज झा ने 'दी लल्लनटॉप' से बात की थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने अनुराग कश्यप और उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पर भी बात की थी. बताया था कि फिल्म में उन्हें 'सुल्तान कुरैशी' का रोल ऑफर हुआ था. मगर ऐन वक्त पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें इस रोल से हटा दिया गया.
फिर डिजिटल कमेंट्री नाम के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में पंकज ने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास रीढ़ की हड्डी नहीं है. यानी वो स्टैंड नहीं ले पाते. पंकज ने बताया था कि जब उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में रोल ऑफर हुआ था. उन दिनों वो पटना में किसी अलग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दो दिन में लौटकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए शूट करने वाले थे. अनुराग इस बात के लिए मान भी गए थे. मगर जब वो लौटे तब तक उन्हें हटाकर पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया गया था.
पंकज ने ये भी कहा कि इन सब के बाद भी वो अनुराग कश्यप से प्यार करते हैं और उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है.
वीडियो: शाहरुख-सलमान के रहते मास्क वाले सुपरहीरोज की जरूरत नहीं: अनुराग कश्यप