Filmmaker Anurag Kashyap को लेकर खबरें चल रही थीं कि वो फिल्मी दुनिया छोड़ देंगे. अनुराग ने खुद अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो मुंबई छोड़कर साउथ इंडिया शिफ्ट होने जा रहे हैं. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो इंडस्ट्री में काम करना बंद कर देंगे. मगर इन खबरों को धता बताते हुए अनुराग ने कहा कि वो लगातार काम कर रहे हैं और Shahrukh Khan से ज़्यादा व्यस्त हैं.
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाली खबरों पर बोले अनुराग कश्यप, ''शाहरुख से ज़्यादा व्यस्त हूं''
Anurag Kashyap ने कहा उसके पास इतना काम है कि एक ही दिन में उन्होंने तीन प्रोजेक्ट्स को ना कह दिया.
.webp?width=360)
Maharaja एक्टर अनुराग ने बीती रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. जिसमें बताया कि 2028 तक उनके पास बहुत सारे काम हैं. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मुंबई से बाहर गए हैं, उन्होंने फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ली. अनुराग अपने पोस्ट में लिखते हैं,
''मैंने सिर्फ शहर बदला है, फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी. मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं, जो सोचते हैं कि मैं फ्रस्ट्रेट हो गया हूं और चला गया हूं, मैं यहीं हूं. शाहरुख खान से ज़्यादा बिज़ी हूं. मुझे बिज़ी होना पड़ेगा क्योंकि मैं उतना ज़्यादा पैसा नहीं कमाता. मेरे पास 2028 तक कोई डेट नहीं है.''
अनुराग ने आगे लिखा,
''मेरे पास पांच डायरेक्टोरियल फिल्में हैं. जिनमें से तीन शायद इस साल आए और दो अगले साल. मेरे पास मेरे काम की सबसे लंबी IMDB लिस्ट है. मैं इतना व्यस्त हूं कि मुझे एक ही दिन में तीन प्रोजेक्ट्स को ना कहना पड़ा.''
बाकी, इस लाइन के बाद भी अनुराग कश्यप ने एक लाइन लिखी जिसे हम यहां लिख नहीं सकते.
बेसिकली, अनुराग कश्यप उन रिपोर्ट्स पर बातें कर रहे थे, जिनमें बताया गया, कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को टाटा कह दिया है. कुछ दिनों पहले अनुराग ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री बड़ी टॉक्सिक हो गई है. बकौल अनुराग, अब यहां रचनात्मकता के लिए कोई जगह नहीं है. अनुराग ने कहा था,
"मैंने मुंबई शहर छोड़ दिया है. मैं इस इंडस्ट्री के लोगों से दूर रहना चाहता हूं. कोई भी शहर सिर्फ इमारतों का ढांचा नहीं होता. शहर बनता है लोगों से, और इस शहर में लोग आपको नीचे धकेलने में लगे हुए हैं. फिल्म शुरू नहीं होती है कि लोग सोचते हैं कि इसे बेचेंगे कैसे. रचनात्मकता की बात कोई कर ही नहीं रहा है. फिल्म बनाने का आनंद अब यहां नहीं आता. ऐसा नहीं है कि क्रिएटिव लोग हैं नहीं. मगर उनके लिए सिस्टम में आगे पहुंचने के रास्ते ही बंद कर दिए गए हैं. इसीलिए मैं यहां से दूर जाना चाहता हूं. अगले साल तक मुंबई शहर छोड़ दूंगा. कई फिल्ममेकर्स ने इंडस्ट्री के बदलते माहौल के कारण मुंबई छोड़ दिया. कई लोग मिडिल ईस्ट, पुर्तगाल, लंदन, जर्मनी और अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं."
ख़ैर, अनुराग कश्यप की पिछली फिल्म थी 'केन्नेडी'. जो दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई. मगर इंडिया में वो फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई. कब तक रिलीज़ होगी, ये भी नहीं कहा जा सकता है. इन दिनों अनुराग एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. विजय सेतुपति स्टारर 'महाराजा' में उनके काम की बड़ी तारीफ हुई. उसके बाद वो आशिक अबू की मलयामल फिल्म 'राइफल क्लब' में नज़र आ रहे हैं.
वीडियो: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बीच फर्क बताया