साल 2009 में Anurag Kashyap की एक फिल्म आई थी. नाम था Dev D. इस फिल्म को उनके करियर की पहली हिट फिल्म भी कह सकते हैं. क्लासिट हिट. मॉर्डन समय की 'देवदास' कही जाने वाली इस पिक्चर की रिलीज़ और सफलता के बाद अनुराग को फिल्म बनाने का मोटिवेशन मिलता गया. मगर अनुराग ने हाल ही में बताया कि इस स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद बहुत सारी फीमेल एक्टर्स ने ये रोल करने से मना कर दिया था. पारो और चंद्रमुखी का रोल कोई करना ही नहीं चाह रहा था. अनुराग ने ये भी बताया कि इसी स्क्रिप्ट के चक्कर में उन्हें थप्पड़ भी पड़ा था.
अनुराग कश्यप ने हीरोइन को अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट दी, उन्होंने थप्पड़ मार दिया
Anurag Kashyap ने कहा, Dev D की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद प्रोड्यूसर ने इसे ज़मीन पर फेंक दिया था.

Marrakech International Film Festival के एक इवेंट में अनुराग ने अपनी बनाई पुरानी फिल्मों पर बात की. बताया किशरतचन्द्र चट्टोपाध्याय की किताब 'देवदास' उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. अनुराग ने एक किस्सा सुनाया,
''मैं अपने दोस्त के साथ बैठा था और सोच रहा था कि ये देश मुझे फिल्ममेकर बनने कैसे दे रहा है. उन्हें लव स्टोरीज़ पसंद है और गाने पसंद हैं. मैं उन्हें सबसे बड़ा एल्बम देने जा रहा था, जिसमें 19 गाने होंगे.''
उन्होंने कहा,
''इंडिया की पसंदीदा लव स्टोरी देवदास है. मुझे लगता है कि ये बहुत भयानक किताब है. इस पर 20 फिल्में बन चुकी हैं. ये एक बहुत बुरी किताब है. जो एक बहुत अच्छे लेखक ने लिखी है. तब लिखी है जब वो 19 साल के थे. ये उनकी पहली किताब है मगर ये जैसे-तैसे ये किताब इतनी पॉपुलर हो गई. उनकी पर्सनल लाइफ इससे ज़्यादा दिलचस्प थी इसलिए मैंने उनकी पर्सनल कहानी ले ली और देव डी को बनाना शुरू किया.''
अनुराग ने कहा कि उनकी पिछली फिल्मों का हाल जानने के बाद उनके साथ काम करने को कोई तैयार नहीं था. अनुराग कहते हैं -
''मैंने दो महिलाओं को फिल्म का लीड बनाया था. भाषा या और किसी भी चीज़ पर रोक नहीं लगाई. मगर स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद लड़कियों ने फिल्म के लिए ऑडिशन देने से ही मना कर दिया. एक एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने मुझे इसी चक्कर में थप्पड़ भी मारा. उन्होंने बोला आप ऐसी स्क्रिप्ट मेरी गर्लफ्रेंड को कैसे भेज सकते हैं. मैंने उनसे माफी मांगी. मेरे प्रोड्यूसर ने भी मेरी स्क्रिप्ट ज़मीन पर फेंक दी और इसे बहुत अश्लील कहा. ये फिल्म मेरे प्रोड्यूसर की वाइफ की वजह से बनी. क्योंकि उन्हें ये स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी.''
अनुराग ने आगे कहा कि इस फिल्म का सफल होना उनके लिए बहुत सरप्राइजिंग था. उनको लगा था कि पिक्चर देखकर लोगों का खून खौल जाएगा. मगर हुआ इससे बिल्कुल अपोज़िट. अनुराग की इस पिक्चर को बहुत ज़्यादा पसंद किया गया. हालांकि लीड एक्टर अभय देओल और अनुराग कश्यप के बीच इस फिल्म को लेकर मनमुटाव भी हुआ. दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई कि फिल्म का ओरिजनल आइडिया किसके दिमाग में कौंधा. इस फिल्म के बाद अभय और अनुराग ने एक दूसरे के साथ कभी काम नहीं किया.
वीडियो: अनुराग कश्यप ने जॉन अब्राहम को लेकर दिलचस्प बात बताई है