The Lallantop

अनुराग ने 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ की, तो उनके दोस्त बगावत पर उतर गए

Anurag Kashyap ने Sandeep Reddy Vanga की तारीफों के पुल बांधे, तो Varun Grover और Neeraj Ghaywan नाराज़ हो गए. नीरज ने तो अनुराग की इस हरकत को शर्मनाक बता दिया.

post-main-image
संदीप रेड्डी वांगा के साथ अनुराग. दूसरी तरफ उनके साथी फिल्मकार और राइटर्स वरुण और नीरज.

हाल ही में Anurag Kashyap ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें अनुराग के साथ Animal के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga नज़र आ रहे थे. जब से ये फोटो इंटरनेट पर आई है, तूफान सा खड़ा हो गया है. अनुराग ने इस पोस्ट में संदीप की खूब तारीफ की. मगर ये बात उनके दोस्तों के गले नहीं उतरी. उनके ये दोस्त हैं फिल्ममेकर Neeraj Ghaywan और राइटर/कॉमेडियन Varun Grover. इन्होंने अनुराग के उस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी असहमति ज़ाहिर कर दी. तब से ये मामला तूल पकड़ चुका है.    

अनुराग कश्यप ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि उन्हें ‘एनिमल’ पसंद आई. इसलिए उन्होंने ये फिल्म दो बार सिनेमाघरों में देखी. देखने के बाद उन्हें लगा कि संदीप ईमानदार फिल्ममेकर हैं. अनुराग कश्यप ने संदीप रेड्डी की तारीफ करते हुए आगे लिखा,

“संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक अच्छी शाम बीती. वो इस वक्त सबसे ज़्यादा जज किए जाने वाले, गलत समझे जाने वाले फिल्ममेकर हैं. मेरे लिए वो सबसे ईमानदार, वल्नरेबल और प्यारे इंसान हैं. और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई उनके और उनकी फिल्म के बारे में क्या सोचता है. मैं उनसे मिलना चाहता था और मेरे पास कुछ सवाल थे. उनकी फिल्म जो मैंने दो बार देखी, उसे लेकर उन्होंने हर एक सवाल का जवाब दिया. आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया. मैंने 40 दिन पहले ‘एनिमल’ देखी थी और 22 दिन पहले दोबारा देखी. ये हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ी गेम चेंजर है और ऐसी फिल्म है जिसका इम्पैक्ट (अच्छा या बुरा) नकारा नहीं जा सकता. और एक ऐसे फिल्ममेकर जो आलोचना को भी बहादुरी से लेते हैं. उनके साथ बेहतरीन शाम बीती.”

anurag kashyap, sandeep reddy vanga,
अनुराग के इंस्टाग्राम पोस्ट पर आप नीरज और वरुण के कमेंट देख सकते हैं.


अनुराग के पोस्ट को लेकर खूब हाय-तौबा मचनी शुरू हुई. लोगों ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ‘एनिमल’ जैसी फिल्म बनाई, अनुराग जैसा इंसान और फिल्ममेक उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. जनता दो धड़ो में बंट गई. कुछ लोगों ने अनुराग को सपोर्ट किया, तो कुछ ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. अनुराग के इस पोस्ट पर उनके दो दोस्तों ने भी कमेंट किया. जो कि लंबे समय से अनुराग को जानते हैं. उनके साथ काम कर चुके हैं. उन्हें भी अनुराग की ये बात ठीक नहीं लगी. ‘मसान’ जैसी फिल्म और ‘मेड इन हेवन 2’ जैसी सीरीज़ बना चुके नीरज घेवान ने इस पोस्ट पर लिखा- “क्रिंज”. 

क्रिंज शब्द को अमूमन किसी चीज़ को शर्मनाक बताने के लिए किया जाता है. या ऐसी किसी चीज़ के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है, जो आपको असहज करे. यहां 'क्रिंज' से नीरज का क्या मतलब था, वो काफी हद तक साफ है. वहीं अनुराग की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए गाने लिख चुके वरुण ग्रोवर ने इस पोस्ट पर लिखा- “नो”. जिसे ऐसे लिया जा सकता है कि अनुराग ने जो किया, वो वरुण को अस्वीकार्य है. या उन्हें सही नहीं लगा. 

अनुराग कश्यप, नीरज घेवान और वरुण ग्रोवर के साथ कई बार काम कर चुके हैं. उन्होंने नीरज की पहली फिल्म ‘मसान’ को-प्रोडयूस की थी. इसके अलावा नीरज ने अनुराग की नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' को को-डायरेक्ट किया था. ‘मसान’ और ‘सेक्रेड गेम्स’, दोनों के ही राइटर वरुण ग्रोवर थे. इसके अलावा वरुण ने अनुराग कश्यप के साथ 'बॉम्बे वेलवेट' और 'गैंग ऑफ़ वासेपुर' में भी काम किया है. बीते दिनों जब 'मेड इन हेवन 2' के एक सीन को लेकर विवाद छिड़ा, तो अनुराग, नीरज के बचाव में उतरे थे. वरुण और नीरज के कमेंट पर अब तक अनुराग का कोई जवाब नहीं आया है.  

वीडियो: Shahrukh Khan ने Chandrayan 3 Mission के डायरेक्टर Palanivel Veeramuthuvel को पकड़कर फोटो खिंचाई