Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal को रिलीज़ हुए एक महीने से ऊपर हो चुका है. लेकिन इसके इर्द-गिर्द बातचीत अभी भी ठंडी नहीं हुई है. अभी तक लोग फिल्म के सपोर्ट में उतर रहे हैं. इसकी आलोचना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले Javed Akhtar ने फिल्म पर सवाल उठाए थे. हाल ही में Honey Singh ने फिल्म की तारीफ में एक पोस्ट लिखा. अब Anurag Kashyap भी ‘एनिमल’ और संदीप रेड्डी वांगा के समर्थन में उतरे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. वहां लिखा कि वांगा बहुत प्यारे इंसान हैं, उन्हें गलत समझा जा रहा है.
संदीप रेड्डी वांगा के सपोर्ट में उतरे अनुराग कश्यप, कहा - 'बहुत प्यारे इंसान हैं'
Animal के लिए Sandeep Reddy Vanga को हर तरह का रिस्पॉन्स मिला. कुछ दिन पहले Javed Akhtar ने उनकी फिल्म की आलोचना की थी. अब Anurag Kashyap ने उनके सपोर्ट में कुछ कहा है.
अनुराग ने अपने पोस्ट में लिखा,
संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक अच्छी शाम बीती. वो इस वक्त सबसे ज़्यादा जज किए जाने वाले, गलत समझे जाने वाले फिल्ममेकर हैं. मेरे लिए वो सबसे ईमानदार, वल्नरेबल और प्यारे इंसान हैं. और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई उनके और उनकी फिल्म के बारे में क्या सोचता है. मैं उनसे मिलना चाहता था और मेरे पास कुछ सवाल थे. उनकी फिल्म जो मैंने दो बार देखी, उसे लेकर उन्होंने हर एक सवाल का जवाब दिया. आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया. मैंने 40 दिन पहले ‘एनिमल’ देखी थी और 22 दिन पहले दोबारा देखी. ये हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ी गेम चेंजर है और ऐसी फिल्म है जिसका इम्पैक्ट (अच्छा या बुरा) नकारा नहीं जा सकता. और एक ऐसे फिल्ममेकर जो आलोचना को भी बहादुरी से लेते हैं. उनके साथ बेहतरीन शाम बीती.
अनुराग के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जनता बंटी हुई है. कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कि आपने वांगा को सपोर्ट करने में हिम्मत दिखाई. तो कोई लिख रहा है कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. बहरहाल ‘एनिमल’ के बाद से ही वांगा को एकदम एक्स्ट्रीम किस्म के रिएक्शन मिले हैं. बीते हफ्ते अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल के मंच से जावेद अख्तर ने ‘एनिमल’ के जूते चाटने वाले सीन पर बात की थी. कहा था कि ऐसी फिल्म का सुपर-डुपर हिट होना बड़ी खतरनाक बात है. उसके बाद ‘एनिमल’ फिल्म के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट ने उन पर तंज कसते हुए एक पोस्ट भी लिखा था. मेकर्स का कहना था कि ‘जूते चाटने’ वाले सीन में रणविजय और ज़ोया को सिर्फ प्रेमियों की तरह देखा जाए.
यह भी पढ़ें - हनी सिंह ने 'एनिमल' देखी, संदीप रेड्डी वांगा को ये बड़ी बात बोल दी
दो दिन पहले हनी सिंह ने भी फिल्म के लिए पोस्ट किया था. उन्होंने वांगा को इंडियन टैरंटिनो कहा. लिखा कि ये क्रांति मचा देने वाली फिल्म है. ‘एनिमल’ को लेकर चाहे जैसा भी रिस्पॉन्स मिल रहा हो. दो बातों को खारिज नहीं किया जा सकता. पहला तो इसका ब्लॉकबस्टर कलेक्शन. दूसरा कि बीते कुछ सालों में किसी इंडियन फिल्म को लेकर इस किस्म का ध्रुवीकरण देखने को नहीं मिला. बाकी वांगा अपने इंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि उनकी आने वाली फिल्में इससे भी ज़्यादा खतरनाक होंगी. बता दें कि वो ‘एनिमल पार्क’ के अलावा अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म और प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ नाम की फिल्म बनाने वाले हैं.