The Lallantop

मनोज बाजपेयी का ऐसा परफॉर्मेंस कि अनुराग कश्यप समेत पूरा क्रू रोने लगा

मनोज का परफॉर्मेंस देख, रवीना टंडन का मरा हुआ किरदार भी रोने लगा.

post-main-image
मनोज बाजपेयी शूल फिल्म में

मनोज बाजपेयी के शानदार अभिनय से सजी हुई फिल्म 'शूल'. इसमें एक सीन है, जब रवीना जहर खाकर मर जाती हैं और मनोज बाजपेयी रोते हैं. सिनेमा अपने चरम पर होता है. इस सीन से जुड़ा हुआ एक कमाल का किस्सा मनोज बाजपेयी ने हमसे गेस्ट इन द न्यूजरूम में साझा किया. हम आपसे साझा किए देते हैं. पहले ज़रा सीन समझ लेते हैं.

मनोज बाजपेयी की पत्नी बनी रवीना ने जहर खा लिया. वो हॉस्पिटल जाते हैं उनसे मिलने. और कहते हैं: "पागल हो गई हो, अब हम क्या तुमसे गुस्सा करना भी बंद कर दें. दुनिया हमको डस बात कहती है, तो क्या अभी जहर खाना शुरू कर दें." वो मनोज और रवीना के बीच करीब 5 मिनट की बातचीत है. इस बातचीत के दौरान मंजरी(रवीना) दम तोड़ देती है. इसके बाद समर उसके शोक में जिस तरह से रोता है. वियोग रस का असली नमूना यही है. मनोज बाजपेयी इस सीन के बारे में कहते हैं:

अनुराग ने शुरू की चार लाइन लिखी थी, बाक़ी सब उसने कहा था इम्प्रोवाइज करना है. ये सारा इम्प्रोवाइज किया गया था. इसके बाद मैं रोता रहा. उस समय कैमरा मैगजीन वाला होता था. चार सौ फीट के बाद वो खत्म हो जाता था. मैं रोता रहा. मैगीजन खत्म हो गई. कट बोला नहीं गया. कैमरे से खट-खट की आवाज़ आ रही थी. इधर मैं रो रहा, उधर कैमरामैन रो रहा, डायरेक्टर रो रहा है, अनुराग कश्यप अलग बैठा हुआ रो रहा है. पूरा टेक्निकल डिपार्टमेंट रो रहा है. रवीना का कैरेक्टर जो मर गया है, वो भी रॉ रहा है. 

मनोज रोए ही जा रहे थे. उनका रोना रुक नहीं रहा था. अनुराग कश्यप रोते-रोते आए और मनोज को रवीना से अलग किया. तब भी मनोज रोए जा रहे थे.  बड़े जतन के बाद वो चुप हुए और समर प्रताप सिंह के किरदार से बाहर आए. 

वीडियो: क्या हुआ जब शाहरुख खान पहली बार मनोज बाजपेयी को एक अंधेरे डिस्को में लेकर गए थे