करीब तीन-चार साल पहले Anup Soni ने Crime Patrol छोड़ दिया था. फिर भी उनका ‘सतर्क रहें, सावधान रहें’ जनता के ज़ेहन में ज़िंदा है. भुवन बाम ने अपनी सीरीज़ ‘ढिंढोरा’ में उन्हें ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसा रोल दिया था. अनूप के क्राइम शो पर खूब मीम बनते हैं. हाल ही में अनूप ने बताया कि वो शो में बहुत चलते थे. इस पर मीम बना कि वो अपनी सैलरी किलोमीटर के हिसाब से तय करते हैं. ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम बैठकी के हालिया एपिसोड में अनूप सोनी ने अपनी ज़िंदगी और करियर पर खुलकर बात की. बताया कि उन्होंने किस वजह से इतना पॉपुलर शो छोड़ा.
"क्राइम पेट्रोल की वजह से मैं कुछ और कर ही नहीं पा रहा था" - अनूप सोनी
Crime Patrol ने Anup Soni का नाम देशभर में पहुंचाया. लेकिन इस शो से उन्हें नुकसान भी हुआ.
अनूप का कहना था,
मेरी ज़िंदगी के साल 2008 से 2018 पूरी तरह से ‘बालिका वधू’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में चले गए. जबकि 2014 में मैंने ‘बालिका वधू’ छोड़ भी दिया था, लेकिन ‘क्राइम पेट्रोल’ का लोड इतना था कि 2018 तक मैं कुछ और नहीं कर पाया. देखा जाए तो 2014 के बाद मैंने ऑन-स्क्रीन एक्टिंग ही नहीं की. मैं बस ऐंकरिंग कर रहा था. फिर मुझे बेचैनी हुई. मुझे कोई एक्टिंग के लिए कॉल ही नहीं करता था, क्योंकि सबको लगता था कि मैं ‘क्राइम पेट्रोल’ में इतना बिज़ी हूं.
अनूप बताते हैं कि साल 2017 में उन्हें ‘द टेस्ट केस’ नाम की एक सीरीज़ ऑफर हुई. उन्हें हैरानी हुई कि मेकर्स ने उनके बारे में सोचा कैसे. सीरीज़ की शूटिंग के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वो यही करते रहना चाहते हैं. उनकी लाइफ से यही मिसिंग था. अनूप इसके आगे कहते हैं,
मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं ‘क्राइम पेट्रोल’ से दुखी था. उसने मुझे जितना नाम, जितनी इज़्ज़त दी है उतना मुझे कोई और शो नहीं दे पाया.
अनूप ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में ‘क्राइम पेट्रोल’ छोड़ दिया. उसके बाद डायरेक्टर्स की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट बनाई. उन्हें लाइन से फोन करना शुरू किया. कहा कि वो फिर से काम करने के लिए तैयार हैं, फिर चाहे वो सीरीज़ हों या फिल्में. अनूप ने बातचीत में बताया कि उन्हें ‘क्राइम पेट्रोल’ कैसे ऑफर हुआ था. वो सोनी टीवी के लिए ‘कॉमेडी सर्कस’ शूट कर रहे थे. एक दिन उन्हें चैनल से कॉल आया. शो का ब्रीफ कॉन्सेप्ट बताया गया. टेस्ट के नाम पर उनसे कहा गया कि कैमरा पर बस आपकी चार लाइनें रिकॉर्ड करनी हैं. अनूप ने शर्ट बदलकर टेस्ट दे दिया. बात आई-गई हो गई.
कुछ दिन बाद उन्हें फिर से कॉल आया. ‘क्राइम पेट्रोल’ के बारे में बताया गया. अनूप को लगा कि एंटरटेनमेंट चैनल पर कोई रात को बैठकर क्राइम क्यों देखेगा. उन्हें शो का आइडिया पसंद आया. यही सोचकर साइन किया और जैसा अंग्रेज़ी में कहते हैं, रेस्ट इज़ हिस्ट्री.
वीडियो: मैटिनी शो: मुंबई काम करने के सिए आए अनूप सोनी को नसीरुद्दीन शाह ने क्या सलाह दी थी?