पिछले दिनों फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा दी लल्लनटॉप के खास शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे.जहां उन्होंने अपनी बनाई फिल्में, अपनी फिल्मी जर्नी, इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनके रिश्ते जैसे अलग-अलग चीज़ों पर बात की. अनुभव सिन्हा को उनकी यादगार फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने Shahrukh Khan के साथ फिल्म Ra. One बनाई थी. पिक्चर रिलीज़ के वक्त तो नहीं चली. मगर समय के साथ कल्ट बन गई. अनुभव ने इस फिल्म पर और शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बात की गई.
शाहरुख खान ने Ra.One की कहानी सुनकर सबसे पहले क्या कहा?
Anubhav Sinha ने बताया, Shahrukh Khan की Ra. One का नाम कैसे पड़ा.

'रा.वन' को अपने समय के पहले की फिल्म कहा गया. जब अनुभव से पूछा गया कि इस फिल्म का बीज कैसे बना तो बोले,
''मैंने तस्वीर देखी थी.जिसमें एक बच्चा एक रिमोट कंट्रोल से एक इंसान को कंट्रोल करता है. बस उस तस्वीर से इस फिल्म का बीज आया. इसके बाद दो-तीन पन्ने में मैंने कहानी लिखी और शाहरुख को फोन किया. शाहरुख ने तुरंत मुझे बुलाया और पूछा कि ये कब बना रहे हो?''
'रा. वन' नाम कैसे पड़ा, इसपर भी अनुभव ने बात की. बताया,
''मुझे याद नहीं है लेकिन 'रा. वन' जैसी फिल्म सभी लोग पहली बार कर रहे थे. तो ज़्यादा लोग हुआ करते थे. तो या तो शाहरुख का आइडिया था इसका नाम रखने का या मेरा. हालांकि नाम रावण से प्रेरित हुआ. मैं शाहरुख से मिला. उसी के कुछ वक्त पहले मेरी फिल्म दस रिलीज़ हुई थी.शाहरुख ने बुलाया हम मिले.''
अनुभव ने बताया,
''मैंने शाहरुख के साथ पहले भी काम किया था. केतन मेहता की फिल्म ओह डार्लिंग ये है इंडिया में. उसमें मैं असिस्टेंट था. उस फिल्म का मैंने 14 दिन का शेड्यूल किया था.''
अनुभव ने बताया कि फिर तुरंत ही 'रा. वन' शुरू हो गई. अनुभव ने बताया कि शाहरुख खान ने बर्लिन में एक प्रेस इवेंट में बता दिया कि वो अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म करने वाले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जैसी वो 'रा.वन' बनाना चाहते थे वैसी वो फिल्म बनी नहीं. वैसे 'रा.वन' फिल्म को अब बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता है. ये उस वक्त शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. जिसे करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान, पठान की बुराई करने वालों को परेश रावल ने क्या कहा?