The Lallantop

अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ वाला शो क्यों कैंसल हो गया?

Anubhav Singh Bassi के शो शुरू होने से कुछ देर पहले ही पता चला कि इसे रद्द कर दिया गया है.

post-main-image
अनुभव सिंह बस्सी इन दिनों देशभर में शोज़ कर रहे हैं.

देशभर में India's Got Latent, Ranveer Allahbadia और  Samay Raina वाला मामला चल ही रहा था कि अब एक और बड़ी खबर आई है. स्टैंडअप कॉमेडियन Anubhav Singh Bassi का Lucknow Show कैंसल हो गया है. बस्सी पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद बस्सी का होने वाला शो रद्द कर दिया गया है. क्या है पूरा ममला आइए बताते हैं-

दरअसल शनिवार यानी 15 फरवरी को लखनऊ, गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बस्सी का शो होना था. मगर पुलिस की तरफ से उन्हें एनओसी नहीं मिली. इसी वजह से शो रद्द करना पड़ा. शो शुरू होने से कुछ ही घंटे ये पता चला कि उनका शो रद्द कर दिया गया है. उधर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बस्सी के शो को रद्द करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखा था.

अपर्णा यादव ने अपने पत्र में ये लिखा था कि पुलिस ये सुनिश्चित करे कि बस्सी के शो में महिलाओं को बदनाम ना किया जाए ना उन पर कोई अश्लील तरह की टिप्पणी की जाए. उन्होंने ये लेटर 14 फरवरी को लिखा था. साथ ही बस्सी के पुराने शो का रिफ्रेंस दिया गया था कि कैसे उन्होंने पिछले कुछ शोज़ में अनुचित भाषा का उपयोग किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस लेटर में लिखा था कि बस्सी लोगों को हंसाने के नाम पर अश्लील टिप्पणियां होती हैं.

बताया जा रहा है कि इसी लेटर की वजह से पुलिस ने बस्सी के शो के लिए एनओसी नहीं दी. जिसकी वजह से उन्हें उनका शो कैंसिल करना पड़ा. हालांकि अभी तक बस्सी की तरफ से इसे लेकर किसी भी तहर का बयान नहीं दिया गया है. बस्सी 17 जनवरी से देशभर में शोज़ कर रहे हैं. उनके इस टूर का नाम है किसी को बताना मत. लखनऊ के बाद 16 फरवरी को उनका शो कानपुर में होना है. इसके बाद 21 फरवरी को मुंबई, फिर पुणे, हैदराबाद, उदयपुर, चित्तोड़गढ़, जोधपुर, जयपुर, मथुरा, इंदौर, मुंबई, बैंगलुरू, नागपुर, भटिंडा, जालंधर, लुधियाना होते हुए चंडीगढ़ में 30 मार्च को खत्म होगा. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि पुलिस शो के वेन्यू पर पहुंची और वहां उनकी टीम को वापस भेज दिया गया. 
 

वीडियो: लल्लनटॉप अड्डे पर जब एक साथ आए अनुभव सिंह बस्सी और हर्ष गुजराल तो कैसा माहौल जमा?