' एनाबेल सेतुपति' का पोस्टर.
आजकल हॉरर कॉमेडी फ़िल्में ट्रेंड में हैं. पिछले कुछ सालों में 'स्त्री,' 'रूही', 'लक्ष्मी' जैसी कई इस जॉनर की फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. इसी सिलसिले में जुड़ते हुए विजय सेतुपति और तापसी पन्नू की एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर प्रकट हुआ. ये फ़िल्म तमिल में 'एनाबेल सेतुपति' और हिंदी में ' एनाबेल राठौर' नाम से रिलीज़ होगी. ढाई मिनट लंबे इस ट्रेलर की क्या अच्छी बुरी बातें हैं. इस पर बात करते हैं.
#कहानी
कहानी 1948 में स्थापित है. राजा राठौड़ ने दुनिया भर के कारीगरों की मदद से एक भव्य महल बनवाया है. अपनी पत्नी एनाबेल के लिए. राजा राठौड़ अपनी पत्नी को किले में लाते हैं. किले में राठौड़ के परिवार के साथ भूत-प्रेतों की मंडली भी जमा है. ये भूत मंडली और इंसान मंडली मिलकर क्या उत्पात मचाते हैं. ये फ़िल्म में दिखता है.
विजय सेतुपति इन 'एनाबेल सेतुपति'.
#कैसा है ट्रेलर
' एनाबेल राठौर' का ट्रेलर देख कर सबसे पहले दिमाग में अक्षय कुमार की 'भूलभुलैया' याद आती है. कुछ अन्य सीन अक्षय की ही फ़िल्म 'लक्ष्मी' जैसे भी नज़र आते हैं. एक सीन में तापसी पन्नू साड़ी पहने हुए सीधे विद्या बालन फ्रॉम 'भूल भुलैया' की याद दिला देती हैं. फ़िल्म हॉरर-कॉमेडी है. लेकिन ट्रेलर से तो हॉरर और कॉमेडी दोनों ही पाले कमज़ोर नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म विजय सेतुपति के स्टारडम के बल प्रोमोट की जा रही है. लेकिन खबरों की माने तो फ़िल्म में उनका रोल छोटा है. 'बंगले में भूत है' जैसी कहानियां एक लंबे अरसे से फिल्मों और टीवी शोज़ में देख-देख हम ऊब चुके हैं. ट्रेलर से तो ये फ़िल्म भी उन्ही शोज़ और फिल्मों का मिला-जुला संस्करण लग रही है.
#कौन कौन है?
विजय सेतुपति राजा राठौड़ (तमिल में सेतुपति) के रोल में हैं. इनकी पत्नी एनाबेल बनी हैं तापसी पन्नू. महल में इनको डराने के साथ कॉमिक रिलीफ का कम कर रहे हैं योगी बाबू. फ़िल्म को दीपक सुंदरराजन डायरेक्ट कर रहे हैं. फ़िल्म लिखी भी दीपक सुंदरराजन ने ही है. 'एनाबेल सेतुपती' को एडिट किया है प्रदीप ई रागव ने. ट्रेलर में सुनाई दे रहा बैकग्राउंड स्कोर कृष्णा किशोर ने क्रिएट किया है.

तापसी पन्नू भी फ़िल्म का हिस्सा हैं.
#कहां आएगी?
' एनाबेल राठौर' 17 सितम्बर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. तमिल और हिंदी भाषा में. फ़िल्म को आप VIP सब्सक्रिप्शन लेकर ब्रेक्स के साथ और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर बिना ब्रेक के साथ देख सकते हैं.