2 अक्टूबर का दिन. सरयू नदी का तट. 'आदिपुरुष' का टीज़र रिलीज़. किसने सोचा होगा इतने गाजेबाजे से रिलीज़ किए गए टीज़र का ये हश्र होगा. जनता से लेकर नेता तक सब इस पर टूट पड़े हैं. इसके VFX की खूब आलोचना हो रही है. सैफ अली खान ने इसमें लंकेश का रोल निभाया है. उनके लुक पर लोग मेकर्स को लताड़ रहे हैं. कह रहे हैं रावण को किसी मुस्लिम आक्रांता सरीखा दिखा दिया गया है. हनुमान पर भी मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें चमड़े के वस्त्र पहनाए गए हैं. साथ ही राम को जूते पहनाए जाने पर भी खूब हल्ला हो रहा है. कुल मिलकर कहने का मतलब ये है कि फैंस 'आदिपुरुष' की खिंचाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां तक कि जिस कंपनी पर इसके VFX की जिम्मेदारी थी, भद्द पिटती देख, उसने भी इस बात से इनकार कर दिया कि उसने इस फ़िल्म के VFX किए हैं. उस कंपनी ने बयान जारी करके बताया है कि 'आदिपुरुष' में VFX वर्क उन्होंने नहीं किया है. ये कंपनी है अजय देवगन की. फिल्म के क्रेडिट प्लेट पर साफ लिखा हुआ है कि 'आदिपुरुष' के VFX सुपरवाइज़र प्रसाद सुतार हैं. प्रसाद सुतार NY VFXwaala कंपनी के सह-संस्थापक हैं. ये कंपनी अजय देवगन की कंपनी है.
क्या 'आदिपुरुष' ने अपना पोस्टर भी चोरी किया है?
अब एक स्टूडियो ने 'आदिपुरुष' पर गंभीर इल्ज़ाम लगाया है.

ये सब तो एक तरफ़ चल ही रहा था, पर 'आदिपुरुष' पर जो ग्रहण लगा है, वो उसका पीछे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. अब एक और मुद्दा सामने आ गया है. एक वीएफएक्स कंपनी ने कहा है कि 'आदिपुरुष' के पोस्टर को उसके आर्टवर्क से कॉपी किया गया है. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें एक ओर 'आदिपुरुष' के पोस्टर में प्रभास का लुक और दूसरी ओर स्टूडियो द्वारा बनाया गया एक एनिमेटेड आर्टवर्क है.
वानर स्टूडियोज नाम के एनिमेशन स्टूडियो ने 'आदिपुरुष' पर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया और लिखा:
ये बहुत निराशाजनक है कि हमारा काम इस तरह से कॉपी किया जा रहा है. ऐसा पिछले कुछ सालों में कई बार हुआ है, पर इस बार ये फनी है. हम इस मामले में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं करना चाहते. हम तो सिर्फ़ बढ़िया कंटेन्ट बनाते रहेंगे और आप तक लाते रहेंगे. पर हो सकता है, हमारी बात दूर तक जाए.
यहां तक कि स्टूडियो ने कुछ सीन्स के भी कॉपीड होने का आरोप लगाया है. एक और पोस्ट शेयर करते हुए स्टूडियो ने लिखा कि कम ऑन गाइज. कुछ तो शर्म करो. इसके साथ स्टूडियो ने टीज़र का एक फ्रेम शेयर किया और साथ में अपना आर्टवर्क.
‘आदिपुरुष’ में प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. प्रभास राम बने हैं और सैफ अली खान रावण. कृति सेनन इसमें सीता की भूमिका में हैं. इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. फ़िल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज़ होनी है.
आदिपुरुष टीज़र पर जापानी फ़िल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम आई याद