पूरे गाजे-बाजे के साथ रणबीर कपूर की 'एनिमल' थिएटर्स में उतर चुकी है. सुबह 06 बजे से ही इसके मॉर्निंग शोज़ शुरू हो चुके हैं. जिसे देखने भर-भर कर पब्लिक थिएटरों में जा रही है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही फिल्म के लिए रुझान आने शुरू हो चुके हैं. कोई इसे इस साल की बेस्ट फिल्म बता रहा है तो कोई रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस. आइए आपको पढाते हैं ऐसे ही कुछ मज़ेदार ट्वीट्स.
सुबह-सुबह 'एनिमल' देख कर आई जनता क्या बोली?
Animal का इतना भयंकर बज़ रहा कि इसने एडवांस बुकिंग में सारे रिकॉर्ड्स तहस-नहस कर डाले हैं.
एक शख्स ने लिखा,
''रणबीर कपूर का एक्शन कुछ अलग ही है. वो हर उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. 'एनिमल' के बाद उन्हें एक्शन फिल्मों के भयंकर ऑफर मिलने वाले हैं. ऐसा कुछ भी नहीं जो वो नहीं कर सकते.''
श्रीनिवास नाम के एक यूज़र ने लिखा,
''जस्ट अभी मेरा शो पूरा हुआ है. रणबीर कपूर, वन मैन शो. फादर और बेटे के बीच का सेंटीमेंट कमाल का है. बेस्ट इंटरवल बैंग इन इंडियन सिनेमा. क्लाइमैक्स एक्सट्राऑडिनेरी. गज़ब का स्क्रीनप्ले. बड़े पर्दे पर ही देखी जानी चाहिए.''
एक यूज़र ने लिखा,
''ओह माई गॉड. संदीप रेड्डी ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया. फिल्म की लंबाई पर बिल्कुल मत जाइए. झन्नाटेदार स्क्रीनप्ले है और लीड पेयर की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस. बहुत मज़ा आया फिल्म देखकर.''
एक यूज़र ने एनिमल में अनिल कपूर की एक्टिंग की तारीफ की. लिखा,
''एक पिता का किरदार निभाना अनिल कपूर के लिए आसान था लेकिन बलबीर सिंह के रोल में वो बहुत अच्छे लगे हैं. एक आदमी जिसे नहीं दिखा कि उसकी वजह से उसके बेटा कैसा हो गया, किस राह पर निकल गया. रश्मिका बहुत सुंदर लगी है मगर उन्हें हिंदी डिलिवरी में थोड़ी मेहनत की ज़रूरत है. तृप्ती ने इम्पैक्ट छोड़ दिया और बॉबी देओल बहुत बढ़िया लगे हैं.''
इसी ट्वीट में रणबीर की भर-भर कर तारीफ की गई. लिखा,
''रणबीर कपूर ने अपने करियर का बेस्ट दिया है. विजय के किरदार में लेयर है और वो बहुत कॉम्प्लीकेटेड है. जिसका रोल रणबीर ने बहुत अच्छे से निभाया है. उसका किरदार टॉक्सिक है और उन्होंने उसे वैसे ही पोट्रे किया है.''
'एनिमल' का इतना भयंकर बज़ रहा कि इसने एडवांस बुकिंग में सारे रिकॉर्ड्स तहस-नहस कर डाले हैं. मूवी मैक्स की बात करें तो 'एनिमल' ने यहां 'जवान', 'गदर 2' और 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ा. पिंकविला का रिपोर्ट के मुताबिक मूवी मैक्स में 'एनिमल' की 17,670 टिकटें बिकी हैं. वहीं 'जवान' की 17,500, 'गदर 2' की 12,500 और 'पठान' की 10,500 एडवांस टिकटें बिकी थीं.
ये भी पढ़ें - 'जवान' देखने सुबह-सुबह पहुंचा लड़का, फिल्म पर बात करते हुए फूट-फूट कर क्यों रोने लगा?
बताया जा रहा है कि 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनने जा रही है. ट्रेड एनलिस्ट लोगों के मुताबिक 'एनिमल' पहले दिन 40-45 करोड़ रुपए के आसपास खुलने जा रही है. सबकुच ठीक रहा तो पिक्चर 50 करोड़ रुपए के पार भी जा सकती है. जो कि रणबीर कपूर को सुपरस्टार्स की कतार में लाकर खड़ा कर देगी.
'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर की एनिमल में सब ठीक, बस ये एक गलती हो गई, अब नुकसान तय रहा.