The Lallantop

'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बोले, "शाहरुख खान के साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं"

Sandeep Reddy Vanga ने बताया कि उनके पास एक कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट है. मगर उन्हें पता नहीं कि वो कब तक बनेगी.

post-main-image
'एनिमल' की मेकिंग के दौरान रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा. दूसरी तरफ शाहरुख खान से मिलते वांगा.

Sandeep Reddy Vanga की नई फिल्म आ रही है Animal. ये उनके करियर की दूसरी हिंदी फिल्म है. इससे पहले वो Kabir Singh बना चुके हैं. जो कि उनकी ही तेलुगु फिल्म Arjun Reddy की रीमेक है. हिंदी सिनेमा में बहुत कम मौके ऐसे आते हैं, जब आप एक्टर से ज़्यादा डायरेक्टर की वजह से कोई फिल्म देखना चाहते हैं. 'एनिमल' वैसी ही फिल्म है. संदीप की फिल्ममेकिंग स्टाइल की ही देन है कि 'एनिमल' का मार्केट में इतना तगड़ा बज़ है. हालिया इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि वो आगे Shahrukh Khan के साथ काम करना चाहते हैं. क्योंकि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं.

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में संदीप 'एनिमल' फिल्म को लेकर बातें हुईं. फिल्म की लंबाई एक ऐसा मसला है, जिसे लेकर ट्रेड कंफ्यूज़ है. मगर वांगा बेफिक्र हैं, उन्हें भरोसा है कि जो पिक्चर उन्होंने बनाई है, वो इतनी लंबी होने के बावजूद पब्लिक भारी संख्या में देखेगी. 'एनिमल' के बाद क्या? संदीप ने बताया कि उनके पास कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट है. मगर वो श्योर नहीं हैं कि वो फिल्म कब तक बनेगी. क्योंकि आने वाले दिनों में वो प्रभास के साथ 'स्पिरिट' पर काम शुरू करने वाले हैं.

'एनिमल' और 'स्पिरिट', दोनों ही फिल्मों पर टी-सीरीज़ का पैसा लगा हुआ है. सितंबर में टी-सीरीज़ के ही ऑफिस में वांगा और शाहरुख खान की मुलाकात हुई. वांगा बताते हैं कि वो शाहरुख से मिले. लंबी बातचीत तो नहीं सकी, मगर उन्होंने शाहरुख को बताया कि वो उनके बड़े फैन हैं. संदीप से पूछा गया कि वो शाहरुख खान के साथ कैसी फिल्म बनाना चाहेंगे. इस पर संदीप ने कहा-

"मुझे नहीं पता कि मैं उनके साथ कैसी फिल्म बनाऊंगा. मगर मैं डेफिनेटली उनके साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं."    

संदीप रेड्डी वांगा की कॉमेडी फिल्म के ज़िक्र पर साथ बैठे प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी एक्साइटेड हो गए. भूषण ने कहा कि वो देखना चाहेंगे संदीप कॉमेडी फिल्म को कैसे बनाते हैं. क्योंकि उनका फिल्में बनाने का तरीका बहुत अलग है. 'एनिमल' में उन्हें सबकुछ ओरिजिनल लगा. रणबीर की फिल्म में कोई ऐसी चीज़ नहीं मिली, जो वो पहले देख चुके हैं. 'एनिमल' ने एडवांस बुकिंग से ही झामफाड़ कलेक्शन कर लिया है. देशभर में पहले दिन के लिए 'एनिमल' के 8.64 लाख टिकट बिक चुके हैं. जिससे फिल्म ने 22.41 करोड़ रुपए अडवांस में कमा लिए हैं. इन 8.64 लाख टिकटों में 3.5 लाख टिकट देश के टॉप 3 मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox और सिनेपोलिस में बिके हैं.

'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदन्ना, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग रही है.