The Lallantop

Animal: तृप्ति डीमरी ने ‘जूता चाटने' वाले सीन पर अपनी बात रखी, 'अगर आप जज करेंगे तो...'

एनिमल मूवी में तृप्ति डीमरी के इंटिमेट सीन्स, खास तौर पर 'जूता चाटने' वाले सीन पर बहस छिड़ी हुई है. इस बीच तृप्ति ने अपने कैरेक्टर के बारे में चर्चा करते हुए फिल्म में अपने सीन्स को लेकर अपनी बात रखी है.

post-main-image
जूता चाटने वाले सीन पर तृप्ति ने बताया कि उन्होंने खुद को रणबीर के कैरेक्टर की जगह रखने की कोशिश की. (फोटो- ट्विटर)

एक हफ्ते पहले रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हुई. तब से फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा है तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के कैरेक्टर की. उनसे जुड़े इंटिमेट सीन्स (Tripti Dimri Animal) से लेकर फिल्म के डायलॉग्स तक को लोग आड़े हाथ ले रहे हैं. इंटिमेट सीन्स को लेकर तृप्ति ने कहा कि मेकर्स ने उन्हें सहज रखने पर खास ध्यान रखा था. फिल्म के एक सीन में रणविजय (रणबीर कपूर), जोया (तृप्ति डिमरी) से अपना प्यार प्रूव करने के लिए जूता चाटने को कहता है. इस पर चल रही बहस के बीच इस सीन को लेकर तृप्ति डिमरी का बयान सामने आया है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति ने सीन को लेकर बात की. उन्होंने बताया,

“इस सीन ने मुझे मेरे एक्टिंग कोच की एक बात याद दिला दी. उन्होंने एक गोल्डन रूल बताया था, ‘कभी अपने कैरेक्टर को जज मत करो’. आप जो कैरेक्टर निभा रहे हैं, या आपका को-एक्टर जो कैरेक्टर निभा रहा है, वो सभी इंसान हैं और इंसान के अच्छे और बुरे पहलू होते हैं. एक एक्टर को अच्छे, बुरे और बदसूरत हर तरह के कैरेक्टर निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए. लेकिन अगर आप किसी कैरेक्टर की प्रेरणाओं और विचारों को जज करेंगे, तो आप उस ईमानदारी से नहीं निभा पाएंगे. मैंने यही ध्यान में रखा था.”

जूता चाटने वाले सीन पर तृप्ति ने बताया कि उन्होंने खुद को रणबीर के कैरेक्टर की जगह रखने की कोशिश की. उन्होंने कहा,

“मैंने भी ये सोचा कि एक आदमी है जो अपनी पत्नी, पिता, बच्चों और पूरे परिवार को मारने की बात करता है… अगर कोई मुझसे ऐसा कहे, तो शायद मैं उस व्यक्ति को पीट दूंगी! यहां वो उससे ऐसा करने (जूता चाटने) के लिए तो कहता है, लेकिन बाद में वहां से चला जाता है. वो स्पष्ट रूप से बहुत सारे गहन विचारों से गुजर रहा है. बाद में उसके कज़िन उससे पूछते हैं कि उन्हें मेरे साथ क्या करना चाहिए, तो वो कहता है ‘वो जहां जाना चाहती है जाने दो.’”

इंटिमेट सीन्स पर तृप्ति की राय

तृप्ति डिमरी से पूछा गया कि क्या रणबीर के साथ इंटिमेट सीन्स के बारे में डायरेक्टर से बात हुई थी. उन्होंने जवाब दिया कि डायरेक्टर वांगा ने फिल्म साइन करने से पहले ही उन्हें इस बारे में बताया था. उन्होंने ये तृप्ति पर छोड़ दिया था कि वो इन सीन्स को करने में सहज हैं या नहीं. वांगा ने ये भी कहा था कि वो इन दृश्यों को सुंदरता के हिसाब से बेहतरीन बनाना चाहते हैं.
      
एनिमल में तृप्ति डिमरी के किरदार का नाम जोया है. वांगा चाहते थे कि जोया का किरदार सुंदर के साथ खतरनाक भी दिखे.

(ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने बताई Animal में रणबीर के साथ 'असहज' करने वाले सीन्स की कहानी)

Animal की बंपर कमाई जारी

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एनिमल रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो हफ्तों में फिल्म 900 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है. फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा रश्मिका मंदन्ना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं.

फिल्म कमाई भी कर रही है और उसकी आलोचना भी हो रही है. तृप्ति के किरदार की इंटरनेट पर खूब चर्चा है. इससे पहले 2022 में ‘कला’ फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी. तृप्ति इसके अलावा 'बुलबुल' और 'लैला मजनू' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

वीडियो: एनिमल, सैम बहादुर की कमाई देख रणबीर कपूर, विक्की कौशल खुश हो जाएंगे