Bigg Boss OTT का तीसरा सीज़न जून में शुरू होने वाला है. इस सीज़न को अब नया होस्ट मिल गया. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को Salman Khan नहीं, बल्कि Anil kapoor होस्ट करेंगे. इस खबर पर मुहर लग गई है. मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज़ किया है. इसमें अनिल कपूर की आवाज़ सुनाई देती है. जिससे ये कंफर्म होता है कि अनिल ही ये शो होस्ट करेंगे. इस प्रोमो में बताया जाता है कि ये सीज़न दूसरे सीज़न से अलग होने वाला है. ‘खास’ होने वाला है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीज़न को Karan Johar ने होस्ट किया था. दूसरे सीज़न में Salman Khan की वापसी हुई थी. इस बार भी सलमान के शो को होस्ट करने की ख़बरें सामने आईं थी. मगर वे जून में अपनी नई फिल्म Sikandar की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसलिए उन्होंने तीसरा सीज़न होस्ट करने से इन्कार कर दिया है.
सलमान खान बाहर, अनिल कपूर होस्ट करेंगे बिग बॉस OTT 3, फीस पता है!
Bigg Boss OTT 3 जून से शुरू होने जा रहा है. प्रोमो आ चुका है. Salman Khan और Anil Kapoor की फीस में कितना फर्क?

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. इस प्लैटफॉर्म ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा,
“बिग बॉस ओटीटी के नए सीज़न के लिए नया होस्ट. और, बिग बॉस की तरह इनकी आवाज़ ही काफी है.”
प्रोमो में अनिल कपूर नज़र आ रहे हैं. बैकग्राउंड में आवाज़ आती है कि ‘ट्रॉफी वो लोग नहीं जीतते, जो लोगों को जलील करते हैं’. इतने में अनिल कहते हैं कि ‘कुर्सी मंगा रे’. फिर पीछे से आवाज़ होती है ‘झक्कास है सर’. तब अनिल कहते हैं ‘बहुत हो गया है झक्कास, अब करते हैं ना और कुछ खास’. ‘बिग बॉस ओटीटी’ का नया सीज़न जून से शुरू होगा. लेकिन तारीख़ नहीं बताई गई है.
बीते दिनों पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी थी. इसमें बताया गया कि 'बिग बॉस' के मेकर्स चाहते हैं कि सलमान ही शो के ओटीटी वर्ज़न का तीसरा सीज़न होस्ट करें. मगर सलमान के पास डेट्स नहीं है. उनका सारा फोकस अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ पर है. क्योंकि इसे उनकी कमबैक फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. मई के आखिरी हफ्ते में फिल्म के लिए सलमान कुछ फोटोशूट करने वाले थे. 20 जून से वो इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ होस्ट करने के लिए सलमान और अनिल की फीस में भी बड़ा फर्क है. रिपोर्टस के मुताबिक सलमान प्रति एपिसोड 12 करोड़ रुपए चार्ज करते थे. वहीं अनिल कपूर को हर एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपए की फीस मिलेगी.
'बिग बॉस ओटीटी' का दूसरा सीज़न 17 जून, 2023 से शुरू होकर 14 अगस्त, 2023 तक चला था. उसकी तुलना में तीसरा सीज़न दो हफ्ते पहले शुरू हो रहा है. मगर ये खत्म कब होगा, ये फिक्स नहीं है. क्योंकि शो की व्यूअरशिप के आधार पर इसकी मियाद बढ़ाई-घटाई जाती रहती है.
वीडियो: 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए सलमान खान ने छोड़ा 'बिग बॉस ओटीटी 3'!