Anees Bazmee. 2007 की कॉमेडी हिट फ़िल्म Welcome के राइटर और डायरेक्टर. ये हमारे नए प्रोग्राम ‘शाहकार’ के दूसरे एपिसोड में हमारे गेस्ट रहे. उन्होंने बताया कि कैसे अनिल कपूर का किरदार मजनू भाई (Anil Kapoor’s character Majnu Bhai) शुरू में कभी फिल्म का हिस्सा नहीं था. कैसे उन्होंने नाना पाटेकर को अपनी मल्टी-स्टारर फिल्म का हिस्सा बनने (Anees Bazmee convinced Nana Patekar to become part of Welcome) के लिए मनाया. मजनू भाई की रॉकिंग हॉर्स नामक पेंटिंग के पीछे कौन ज़िम्मेदार था? अनीस बज़्मी के साथ शाहकार (Anees Bazmee Shahkaar Lallantop) का पूरा एपिसोड देखिए.