तो बात आज एंड्रॉयड की मिठाइयों की. अब ये नहीं कि हम ऑपरेटिंग सिस्टम के ब्यौरे देने लगेंगे हम मिठाइयों की ही बात करेंगे. वैसे ऐसा भी नहीं है कि एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम हमेशा से मिठाइयों के नाम पर रखे गए हैं. गूगल ने शुरू के दो ऑपरेटिंग सिस्टम्स को अल्फा और बीटा कहा था तीसरे मतलब कपकेप से उनने मिठाइयों का पीछा पकड़ा.
जिन मिठाइयों के नाम पर एंड्रॉयड ललचाया, उनमें था क्या?
एंड्रॉयड हर बार नई मिठाई के नाम के साथ आता है, हम बताएंगें मिठाइयों के बारे में जो गूगल ने चुनी.

एंड्रॉयड की एक ख़ास बात तो भांपी होगी आपने. अपने तमाम नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम वो मिठाइयों के नाम पर रखते हैं. फिर चाहे वो कप केक हो जेली बीन हो या किट कैट. कारण पूछिए तो गूगल वाले कहते हैं. कर्मचारियों के बीच का मजाक था. बस वही बढ़ा और हम मीठे के नाम पर ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम रखने लगे. गूगल वालों की एक और होशियारी आपने पकड़ी हो तो पता होगा ये अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम मिठाइयों के नाम पर यूं ही नहीं रखते. बल्कि इसमें भी अंग्रेजी की ABCD का ध्यान रखते हैं. तभी तो Donut के बाद Eclair आता है और Gingerbread के बाद Honeycomb.
तो बात आज एंड्रॉयड की मिठाइयों की. अब ये नहीं कि हम ऑपरेटिंग सिस्टम के ब्यौरे देने लगेंगे हम मिठाइयों की ही बात करेंगे. वैसे ऐसा भी नहीं है कि एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम हमेशा से मिठाइयों के नाम पर रखे गए हैं. गूगल ने शुरू के दो ऑपरेटिंग सिस्टम्स को अल्फा और बीटा कहा था तीसरे मतलब कपकेप से उनने मिठाइयों का पीछा पकड़ा.
1. कपकेक - Cupcake (1.5)
2. डोनट- Donut (1.6)
3. इक्लेयर - Eclair (2.0–2.1)
4. फ्रोयो - Froyo (2.2–2.2.3)
5. जिंजरब्रेड - Gingerbread (2.3–2.3.7)
6. हनीकांब -Honeycomb (3.0–3.2.6)
7. आइसक्रीम सैंडविच-Ice Cream Sandwich (4.0–4.0.4)
8. जेली बीन-Jelly Bean (4.1–4.3.1)
9. किटकैट -KitKat (4.4–4.4.4, 4.4W–4.4W.2)
10. लॉलीपॉप- Lollipop (5.0–5.1.1)
11. मार्शमैलो - Marshmallow (6.0)
तो बात आज एंड्रॉयड की मिठाइयों की. अब ये नहीं कि हम ऑपरेटिंग सिस्टम के ब्यौरे देने लगेंगे हम मिठाइयों की ही बात करेंगे. वैसे ऐसा भी नहीं है कि एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम हमेशा से मिठाइयों के नाम पर रखे गए हैं. गूगल ने शुरू के दो ऑपरेटिंग सिस्टम्स को अल्फा और बीटा कहा था तीसरे मतलब कपकेप से उनने मिठाइयों का पीछा पकड़ा.