The Lallantop

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' से पहले इसका एनिमेटेड वर्जन क्यों आ रहा है?

Kalki 2898 AD से पहले इसका खास एनिमेटेड वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है. इसे Prabhas अपनी आवाज़ में डब करेंगे.

post-main-image
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

Prabhas की Kalki 2898 AD का पहला लुक जब से आया है तभी से इसकी चर्चा है. ये इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. इस साइंस फिक्शन फिल्म में इंडियन माइथोलॉजी और सुपरहीरो वाले कॉन्सेप्ट को मेकर्स कैसे इस्तेमाल करेंगे, दर्शक ये देखने के लिए उतावले हैं. ताज़ा अपडेट ये है कि 'कल्कि 2898 एडी' से पहले इसका खास एनिमेटेड वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है. क्या है ये पूरा मामला आइए विस्तार से बताते हैं.

आज कल फिल्ममेकर्स फिल्मों के साथ-साथ इसकी मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर भी बहुत ध्यान देते हैं. रिलीज़ से पहले कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे दर्शकों का ध्यान फिल्म की तरफ खींचा जा सके. कुछ ऐसी ही मार्केटिंग स्ट्रैटजी के साथ 'कल्कि...' के मेकर्स ने भी एक मास्टर प्लान बनाया है. पिंकविला कि रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि...' की रिलीज़ से पहले इसके एक स्पेशल एनिमेटेड वर्जन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.

डायरेक्टर नाग अश्विन चाहते हैं कि फिल्म से पहले इसके किरदार को लोगों तक पहुंचाया जाए. लोग थिएटर्स में पहुंचने से पहले ही जान जाए कि कौन से किरदार की क्या खासियत है. किसका किरदार कितना मज़बूत है और कौन क्या कर सकता है. 'कल्कि' के इस एनिमेटेड वर्जन को इन्हीं सब बातों का ध्यान रखकर बनाया जाएगा. इसमें प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के किरदार का परिचय करवा दिया जाएगा. जिससे आम पब्लिक उनसे कनेक्ट हो सके.

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. सोर्स ने बताया,

''इस एनिमेटेड वर्जन को इसलिए बनाया गया है ताकि नाग अश्विन ने फिल्म में जो नई दुनिया बनाई है उसकी एक झलक ऑडियंस को मिल सके. इसे फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन भी कह सकते हैं. जिसमें प्रभास अपने किरदार को खुद डब करेंगे.''

सोर्स ने आगे जानकारी दी,

'' 'कल्कि...' के इस ओटीटी वर्जन को खरीदने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में होड़ लग चुकी है. ऐसा पहली बार होगा जब किसी इंडियन फिल्म का एनिमेटेड वर्जन फिल्म से पहले रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स इसे ग्लोबली पॉपुलर बनाना चाहते हैं. इसलिए वो मार्केटिंग और अपने विजन पर पूरा भरोसा रख रहे हैं. इस वर्जन में किस टाइमलाइन को दिखाया जाएगा फिलहाल इसका पता नहीं चला है. कहा जा रहा है कि जहां ये एनिमेटेड वर्जन खत्म होगा वहीं से फिल्म शुरू होगी.''

'कल्कि 2898 AD' को उस फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है, जो इंडियन सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है. मेकर्स कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते. वो फिल्म के हर पहलू पर बारीकी से काम कर रहे हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर संतोष नारायणन ने बताया कि प्रभास के एंट्री सीन के बैकग्राउंड म्यूज़िक को दोबारा से बनाया जा रहा है. ताकि उसे मासी वाइब दी जा सके. संतोष ने बातचीत में ये भी हिंट दिया कि इस फिल्म में प्रभास का इंट्रो जबरदस्त होने वाला है. ये एक पावरफुल सीन होने वाला है, जो पूरी पिक्चर का टोन सेट कर देगा. नारायणन इससे पहले 'कबाली', 'काला' और 'वाडा चेन्नई' जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज़ कर चुके हैं.

ख़ैर, कुछ दिनों पहले अनाउंस किया गया था कि 'कल्कि...' 09 मई को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी. मगर लोकसभा इलेक्शन्स की डेट आने के बाद अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज़ को पोस्टपोन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब इस फिल्म को 30 मई को रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.