भारत की पहली बोल्ड, बेबाक, जानदार और सबसे महंगी पेंटर अमृता शेरगिल की आज बरसी है. उस जमाने में जैसी पेंटिंग्स वो बना गई हैं आज कोई बना दे तो बमचक मच जाए. विरोध उस जमाने में भी हुआ लेकिन वैचारिक रूप से. स्याही व्याही फेंकने का फैशन नहीं था तब. लेकिन अपने तेवर में कभी कमी नहीं लाई वो. जो दिल में आया उसका चित्र उकेर दिया. अमृता के बारे में लल्लन कुछ बताएगा आपको-1: 30 जनवरी 1913, बुडापेस्ट हंगरी में पैदा हुईं अमृता शेरगिल. पापा उमराव सिंह शेरगिल पैसे वाली फैमिली के सिख थे. उनको पांच भाषाओं पर फुल कंट्रोल था. मम्मी थी एंटोनिएट. इटली की फेमस ओपेरा सिंगर.

Umrao Singh Sher-Gil and Indira, Amrita's sister
2: यूरोप में शुरुआत का काफी टाइम बीता. 1921 में भारत आईं और शिमला में मूर्ति गढ़ना सीखा. तीन साल बाद इटली गई और पेंटिंग का कोर्स किया. सिर्फ पांच महीने वहां रह कर लौट आईं वापस शिमला.

Brahamacharis 1937
3: 1929 तक शिमला में रहीं और पूरा इंडिया घूमती रहीं. जो कुछ सीखा उससे अपनी क्रियेटिविटी को खूब आगे बढ़ाया. 16 साल की थी जब वो और पूरी फैमिली आ गई पेरिस. फैमिली का लक्ष्य था अमृता को पेंटिंग की प्रॉपर ट्रेनिंग दिलाना.

Three girls 1937
4: वहां 6 साल खुले माहौल में रहीं और फ्रेंच सीखी. पियानो और वायलिन बजाना सीखा. पेंटिंग जारी रखी. उनके स्वभाव का जो खुलापन था वो पेंटिंग्स में साफ दिखता था. 1930 में उनको 'पोट्रेट ऑफ ए यंग मैन' के लिए एकोल अवॉर्ड मिला. नेशनल स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स इन पेरिस से. 1933 में उनको 'एसोसिएट ऑफ ग्रैंड सैलून' चुना गया. इतनी कम उम्र में ये जगह पाने वाली पहली एशियाई थी अमृता.

Portrait of a young man 1930
5: उनको पैसा देकर पोट्रेट बनवाने वाले लोगों से खुन्नस थी. जवाहर लाल नेहरू भी थे उनके फैन. लेकिन उनका पोट्रेट नहीं बनाया क्योंकि उनको इत्ता खूबसूरत मानती थीं. जिनका फोटू पेंट किया नहीं जा सकता.

self-portrait
6: 1937 में एग्जिबिशन लगाई हैदराबाद में. इरादा था वहां के नवाब को अपनी पेंटिंग्स दिखाना और बेचना. नवाब ने उनको अपना पहले का कलेक्शन दिखाया और पूछा कैसा है? अम़ता ने कहा करोड़ों रुपए का कबाड़.

Bride in wash room 1937
7: अमृता की जिंदगी के बारे में कहते हैं कि वो ढेर ढेर सारी लव स्टोरीज का गुच्छा थी. असफल लव स्टोरीज. उनको दूर के रिश्ते से भाई विक्टर से प्यार था. उससे शादी करना चाहती थी. मम्मी ने सगाई कर दी थी एक रईस यूसुफ अली खान से. इससे अनचाही प्रेगनेंसी हो गई. अपने दोस्त डॉक्टर विक्टर की सलाह ली. अबॉर्शन करा लिया. लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी कठिन हो गई. डिप्रेसन और पैसे की कमी से सब गड़बड़ हो गया.

Mother India 1935
8: 1938 में वो हंगरी गई. विक्टर से शादी करने. विक्टर वर्ल्ड वार में बिजी था. 1940 में दोनों लाहौर आ गए. 3 दिसंबर 1941 को अमृता की तबियत खराब हो गई. बड़ी कोशिश के बाद भी वो बची नहीं. 28 साल की छोटी सी जिंदगी में उतार चढ़ाव देखा. मिसाल पेश की और लौट गई सितारों की दुनिया में.

Village Group 1938
अमृता की एक पेंटिंग विलेज सीन. सन 2006 में नीलाम हुई. पूरे 6.9 करोड़ रुपए में. ये किसी पेंटिंग के लिए इंडिया में अदा की गई सबसे ज्यादा रकम है.

ये भी पढ़िए:
“इन्हीं आंखों से जहन्नुम देखा है, खुदा वो वक़्त फिर कभी न दिखाएं”