‘पठान’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से पहले एक दौर था. जब ‘मैं हूं ना’ शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्मों में से थी. साल 2004 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म. फराह खान की इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 84 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. फिल्म के गाने पसंद किए गए. खासतौर पर ‘चले जैसे हवाएं’ और ‘तुमसे मिलके’. फिल्म की एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में फिल्म के गाने से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया. शाहरुख के साथ शूट करना था, उस पर बात की.
"मैं हूं ना में शाहरुख को सुपरस्टार की तरह नही देखा" - अमृता राव
अमृता ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान से क्या सीखने को मिला.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमृता ने ‘चले जैसे हवाएं’ को ऐतिहासिक गाना बताया. वो कहती हैं कि हर दिसम्बर की सर्द उन्हें दार्जिलिंग ले जाती है. वो जगह जहां गाना शूट किया गया. उन्होंने बताया,
हमने दस दिनों तक गाने की रीहर्सल की. उसके बाद हम एक महीने की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग गए. हर दिन पैकअप हो जाने के बाद हम ‘चले जैसे’ की रीहर्सल करते. शेड्यूल के आखिरी दो दिन बचे थे. शाहरुख और सुष्मिता वहां से चले गए थे. सिर्फ फराह, मैं, ज़ायेद खान, डांसर्स और स्टेडीकैम ऑपरेटर (नितिन राव) बचे थे. फिर हमने वो गाना शूट किया.
अमृता ने बताया कि उस गाने को शूट करने की पूरी याद उनके ज़ेहन में छपी हुई है. आम तौर पर जब नए एक्टर्स किसी स्टार के साथ काम करते हैं तो उनसे एक कॉमन सवाल किया जाता है. वो अनुभव कैसा था. अमृता का शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव कैसा था. इस पर उनका कहना था,
ईमानदारी से कहूं तो मैंने ‘मैं हूं ना’ करने से पहले ‘अब के बरस’ कर ली थी. ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह’ आ चुकी थी. ‘इश्क विश्क’ शूट कर रही थी. मेरे लिए उत्साह की बात थी कि अब मुझे संजना का किरदार करने को मिलेगा. जब मैं मिस्टर खान (शाहरुख) के साथ काम कर रही थी तो हैरानी में नही थी. कि ऐसा हो गया हो कि हे भगवान! अब मैं क्या करूं. मैं उस मानसिक स्थिति में नही थी.
अमृता बताती हैं कि उन्होंने शाहरुख को उनके किरदार मेजर राम के रूप में ही देखा. उन्हें किसी बड़े सुपरस्टार की जगह एक एक्टर की तरह देखा. उनके मुताबिक उनके आसपास के कई लोग शाहरुख को लेकर उत्साहित थे. उस वजह से शूट करते वक्त उन्हें घबराहट भी हो रही थी. लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि उन्हें शाहरुख से एक ज़रूरी बात सीखने को मिली. वो हर शॉट में उतनी ही मेहनत करते जैसे कोई नया एक्टर करता हो. हर पहले शॉट को आखिरी बनाने की कोशिश करते.
बता दें कि अमृता पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं. उनकी आखिरी फिल्म थी 2019 में आई ‘ठाकरे’. हाल ही में उन्होंने अपने पति RJ अनमोल के साथ मिलकर Couple of Things नाम की किताब लिखी है.
वीडियो: फिल्म ‘विवाह’ के "जल लीजिए" वाले मीम पर अमृता राव ने वीडियो बनाकर क्या कह दिया?