Twitter के CEO और कर्ता-धर्ता एलन मस्क ने 11 अप्रैल को अनाउंस किया था कि 20 अप्रैल के बाद से लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो जाएंगे. अगर ब्लू टिक बनाए रखना है तो पैसे भरिए. बहुत लोगों ने पैसे नहीं भरे. हमारे ऑफिस में भी कई लोगों के ब्लू टिक आज सुबह गायब हो गए. ट्विटर ने ऐसा सिर्फ आम जनता के साथ ही नहीं किया. सेलेब्रिटी लोगों के अकाउंट भी अब अनवेरिफाइड अकाउंट जैसे दिख रहे हैं. अमिताभ बच्चन का भी ब्लू टिक गायब हुआ. फिर तो ऐसा किया धमाल कि अंदर का इलाहाबादी बाहर निकाल लाए. यानी प्रयागराजी.
अमिताभ बच्चन का ब्लू टिक गायब होते ही उनके अंदर का इलाहाबादी बाहर आ गया
अमिताभ ने लिखा कि उन्होंने पैसा भर दिया, फिर भी ब्लू टिक गायब हो गया.

खैर अमिताभ ने ट्वीट की संख्या न भूलते हुए लिखा,
ऐ ट्विटर भईया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम. तो ऊ जो नीलकमल होत है ना, हमार नाम के आगे, ऊ तो वापस लगाय दें भईया, ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं – अमिताभ बच्चन. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम. अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का?
अमिताभ ने लिखा कि वो ट्विटर ब्लू टिक के लिए पैसे भर चुके हैं. फिर भी उनके अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया. उन्होंने मज़ाक में कहा कि हाथ तो जोड़ रहे हैं ब्लू टिक के लिए. अब क्या पैर भी जुड़वाएंगे क्या. अमिताभ के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अजय देवगन, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्टर्स भी अपने अकाउंट से ब्लू टिक खो चुके हैं. वहीं एसएस राजामौली और कमल हासन जैसे मेकर्स के ब्लू टिक अभी बने हुए हैं.
ब्लू टिक खोने वाले सेलेब्रिटीज़ में से कुछ ने ट्विटर पर रिएक्ट भी किया. प्रकाश राज ने लिखा,
बाय बाय ब्लू टिक. तुम्हारे साथ अच्छा समय बीता. मेरी जर्नी. मेरी बातचीत. मेरे लोगों के साथ बने रहेंगे. तुम अपना ध्यान रखो.
एक यूज़र ने शाहिद कपूर की कबीर सिंह से फोटो शेयर की. जहां वो प्रीति को छेड़ने पर तमतमा जाता है. शाहिद ने इस फोटो को कोट करते हुए लिखा,
मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया. एलन, तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं. हाहा.
सिर्फ देसी नहीं बल्कि विदेशी पब्लिक फिगर्स के भी ब्लू टिक गायब हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों के ब्लू टिक बने हुए हैं. एलन मस्क ने कहा था कि वो कुछ लोगों के ब्लू टिक का खर्चा खुद उठायेंगे. अमेरिकी राइटर स्टीफन किंग के ब्लू टिक का पैसा भी मस्क ही भर रहे हैं.
वीडियो: इंडिया में ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसा कब से देना होगा, मस्क ने बता दिया है!