The Lallantop

एक्टिंग से रियाटरमेंट लेंगे अमिताभ बच्चन? वायरल पोस्ट 'जाने का वक्त...' पर क्या ये बोले?

Amitabh Bachchan ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए थे.

post-main-image
सोनी ने केबीसी का एक प्रोमो शेयर किया. जिसमें वायरल पोस्ट पर बात की.

कुछ दिनों पहले Amitabh Bachchan ने एक ट्वीट किया था. लिखा था, 'जाने का समय आ गया..'. उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें शुरू कर दी. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि अमिताभ, एक्टिंग से विदा ले रहे हैं. कुछ ने कहा कि उनका शो कौन बनेगा करोड़पति बंद होने जा रहा है. कुछ ने तो अमिताभ के स्वास्थ्य की दुआ मांग ली. मगर फाइनली अब अमिताभ ने खुद उस वायरल ट्वीट का सही मतलब बता दिया है.

सोनी टीवी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से एक प्रोमो आया है. जिसमें अमिताभ अपने फैन्स से बातचीत करते दिख रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने उस ट्वीट को लेकर सफाई भी दी. इस वीडियो में 'केबीसी' के सेट पर बैठी जनता अमिताभ से मज़ाक में कहती है कि वो थोड़ा सा डांस करके दिखाएं. तो अमिताभ कहते हैं,

''कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए यहां नहीं रखा गया है हमको...''

फिर ऑडियंस से ही कोई अमिताभ से उनके उस पोस्ट के बारे में पूछता है तो वो कहते हैं,

''हां, उस पोस्ट में एक लाइन थी कि जाने का समय आ गया....तो उसमें कुछ गड़बड़ी है क्या?''

फिर जनता चिल्लाने लगती है कि आप यहां से कहीं नहीं जा सकते. जिसपर अमिताभ बच्चन हंसते हुए कहते हैं-

''अरे भाई साहब, हमारे काम पर जाने का समय आ गया है, गजब बात करते हो यार, और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2  बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रह गया कि जाने का वक्त आ गया, और ये लिखकर हम सो गए.''

तो उनकी बात ये तो तय है कि वो एक्टिंग करना जारी रखेंगे. उनके रिटायरमेंट की या फिल्म ना करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

ख़ैर, अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'ज़मानत', 'आंखे 2', 'द इंटर्न', 'कॉकटेल 2' और 'हंसमुख पिघल गए' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. पिछले दिनों वो अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आए थे. जिसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. अब इसके दूसरे पार्ट में भी अमिताभ बच्चन का ज़रूरी रोल हो सकता है. इसका दूसरा पार्ट अगले साल यानी 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो सकती है.

वीडियो: अमिताभ बच्चन की 'बागबान' के डायरेक्टर सलमान खान के घर पहुंचे, अपना रोल सुनकर सलमान ने क्या कहा?